BNP news desk । installation ceremony रोटरी डिस्ट्रिक 3120 के सत्र 24-25 के लिए अध्यक्षा रो० पूर्णिमा सिंह सचिव रो० ललिता मोदी जी एवं उनकी कार्यकारिणी ने आज दिनांक 25.07.2024 दिन गुरूवार को बनारस क्लब में पद की शपथ ली। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उदबोधन में रो० पूर्णिमा जी ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जब मन उत्साह से लबरेज है।
installation ceremony सांस की हर धडकन में रोटरी और रोटरी के माध्यम से समाज को एक नई ऊँचाई पर ले जाना है इच्छाये अनगिनत है बस उन्हे आकार देना है। सेवा रोटरी का संकल्प है, रोटरी और हमारे संकल्प में हमें आप सभी सदस्यों के सहयोग की आवश्यकता होगी, सभी सदस्यों ने एक स्वर में साथ देने की बात कही। कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलन से हुई पूर्व अध्यक्ष रो० रंजना दूबे ने रो० पूर्णिमा सिंह को कालर पहनाकर कार्यभार सौपा सचिव ने भी नई सचिव रो० ललिता मोदी जी को पिन व कलर पहनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष रो डा० प्रमोद कुमार जी ने अपने उदबोधन में नये मैम्बर्स जिन्होने रोटरी ज्वाइन किया उन्हे कैसे पुराने रोटेरियन मोती की माला की तरह पिरो के रखे बहुत ही सुन्दर जानकारी दी उन्होने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज डिस्ट्रिक के प्रथम महिला रोटरी क्लब में मुख्य अतिथि बन कर आया हूँ। installation ceremony
सभा का संचालन रो० पूनम अग्रवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन रो० सिमरन ने दिया। सभा में रो० अलका पोददार, रो० स्वेता खरे, रो० रंचना जैन, रो० मीना सिंह, रो० ऊषा दूबे पूर्व मण्डलाध्यक्ष रो संजय अग्रवाल, असिस्टेन्ट गवर्नर रो० रवि जैन जी, ओ०सी०वी० चेयरमैन राठे अजय खरे जी एवं विभिन्न क्लबो से पधारे अध्यक्ष एवं सचिव तथा वरिष्ठ रोटेरियन की सहभागिता रही।
The Review
installation ceremony
रोटरी डिस्ट्रिक 3120 के सत्र 24-25 के लिए अध्यक्षा रो० पूर्णिमा सिंह सचिव रो० ललिता मोदी जी एवं उनकी कार्यकारिणी ने आज दिनांक 25.07.2024 दिन गुरूवार को बनारस क्लब में पद की शपथ ली।
Discussion about this post