BNP NEWS DESK। shrawni teejotsav माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा मारवाड़ी महिलाओं के पावन त्योहार श्रावणी तीज के अवसर पर समाज की महिलाओं के लिए तीज 2023 के कार्यक्रम का आयोजन रिश्तों की गुलदस्ता के रूप में 25 अगस्त 2023 को माहेश्वरी भवन महमूरगंज के मुख्य सभागार में अपार हर्ष और उल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ ।
shrawni teejotsav इस अवसर पर महिलाओं के मनोरंजन और श्रावण आधारित गीत संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियां की गई ।
कार्यक्रम के आरंभ में एक श्रावणी मेला समाज की महिलाओं द्वारा संचालित किया गया जिसमें विभिन्न परंपरागत मनोरंजन वाले गेम्स तथा विभिन्न प्रदेशों खासकर राजस्थानी व्यंजनों को प्रस्तुत किया गया ।
सभी ने इस आरंभिक क्षण का भरपूर आनंद लिया । फिर शुरू हुआ आज की थीम “रिश्तों का गुलदस्ता” पर रंगारंग प्रस्तुतियों का । उम्र क्या होती है जब अपनों के बीच लुत्फ उठाने का वक़्त हो, समाज की महिलाओं ने परिवारों की बहू बेटियों के साथ मिल कर हर रिश्ते को जोड़ते हुए नाट्य मंचन, स्क्रिप्ट प्रस्तुतियां , समूह नृत्य, एक अलग अंदाज में और भी बहुत कुछ प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में सृष्टि मूंदड़ा, प्रीति पेड़ीवाल, रश्मि सारड़ा, ज्योति मारू, सविता राठी, नेहा जखोटिया, प्राची चाण्डक, मधु मल्ल, अनिता डागा, प्रिया करवा सहित अन्य विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया । अन्य सहभागी कलाकारों को भी प्रोत्साहन स्वरूप गिफ्ट्स दिए गए ।
आयोजन की अध्यक्षता इन्दू चाण्डक, अतिथियों का स्वागत मंत्री सुषमा कोठारी , संचालन सरोज भरानी, प्रीति झंवर, लक्ष्मी लड्ढा , वीणा कोठारी, सांस्कृतिक मंत्रीद्वय सुधा डागा व भावना लड्ढा ने किया ।
धन्यवाद ज्ञापन वीणा मूंदड़ा ने किया। इसकी जानकारी समाज के मीडिया प्रवक्ता गौरव राठी जी ने दी ।
The Review
shrawni teejotsav
श्रावणी मेला माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा संचालित किया
Discussion about this post