बीएनपी न्यूज डेस्क। जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले नए टीकाकरण कार्यक्रमों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण, स्वास्थ्य देखभाल और हेल्थ वर्कर्स के लिए प्रीकाशन डोज और कामरेडिटी वाले 60 साल से ऊपर वाली आबादी के लिए ये गाइडलाइन जारी की गई हैं।
सरकार के अनुसार हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है, उन्हें 10 जनवरी से कोरोना की एक और डोज प्रदान की जाएगी। यह प्रीकाशन डोज कहलाएगी। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दूसरी डोज के 9 महीने पूरे होने के बाद ही प्रिकाशन डोज दी जाएगी।
– स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तीन जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इन सभी को भारत बायोटेक कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी
– प्रीकाशन डोज के रूप में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को जिन्हें पहले वैक्सीन की दो डोज दी जा चुकी हैं, उन्हें 10 जनवरी 2022 से कोरोना वैक्सीन की एक और खुराक प्रदान की जाएगी।
– 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दो खुराक मिली हैं। इनको डाक्टर की सलाह पर ही प्रीकाशन डोज दी जाएगी। यह टीकाकरण 10 जनवरी, 2022 से शुरू होगा।
हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों के लिए
सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को कोरोना का डोज बुक करने की सुविधा उनके पुराने अकाउंट से ही मिल जाएगी।
प्रावधान के मुताबिक, जिन लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगे कम से कम नौ महीने हो गए होंगे उन्हें ही कोविन सिस्टम पर प्रिकॉशन डोज के लिए योग्य माना जाएगा।
अगर योग्य लाभार्थियों की प्रिकॉशन डोज का समय आ गया है, तो उन्हें इस बारे में याद दिलाने के लिए कोविन सिस्टम की तरफ से खुद एसएमएस भेजा जाएगा।
वैक्सिनेशन के लिए ऑनलाइन या सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट बुक कराए जा सकते हैं।
जिन लोगों को कोरोना की प्रिकॉशन डोज दी जाएगी, उनके कोरोनावायरस वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट में इसकी पूरी जानकारी मुहैया होगी।
15-18 साल वाले नए लाभार्थियों के लिए
15 साल से ऊपर के सभी किशोर कोविन पर रजिस्टर कर सकेंगे। दूसरे शब्दों में समझें तो जिन भी लोगों का जन्म 2007 से पहले हुआ है, वो टीके के लिए पात्र माने जाएंगे।
लाभार्थी खुद ही रजिस्टर कर सकते हैं। ऑनलाइन तरीके से किसी के कोविन पर पहले से बने अकाउंट से भी या फिर अपना एक नया अकाउंट बनाकर। हालांकि, नए अकाउंट के लिए उन्हें किसी यूनीक नंबर से रजिस्टर करना होगा। यह सुविधा फिलहाल सभी नागरिकों के लिए दी गई है।
इस तरह के लाभार्थी टीकाकरण केंद्र पर भी सत्यापन कराकर रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
इस तरह के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का विकल्प सिर्फ कोवाक्सिन है, क्योंकि 15-17 आयु वर्ग के लिए फिलहाल सिर्फ इसी वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।
Discussion about this post