BNP NEWS DESK। One Nation, One Student वन नेशन, वन स्टूडेंट के तर्ज पर अब बेसिक-माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों काे अपार (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आइडी कार्ड बनाया जा रहा है। 12 अंकों की विद्यार्थियों की आइडी स्थायी रूप से होगी। देश के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में दाखिला लेने के बाद भी विद्यार्थी अपार आइडी नहीं बदलेगी।
One Nation, One Student शिक्षा विभाग को इस आइडी से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों व अन्य योगदानों को ट्रैक करने में आसानी होगी। वही ड्रापआउट अर्थात बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों की सटीक संख्या का आकलन हो सकेगा। ऐसे बच्चाें को चिह्नित कर दोबारा दाखिला कराया जाएगा।
अपार आइडी पूरी तरह से निश्शुल्क बनाया जा रहा है। इसके लिए विद्यार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इसमें विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण विवरण, और सह-पाठ्यचर्या सहित अन्य शैक्षणिक रिकार्ड का विवरण अपलोड किया जाएगा ताकि भविष्य में उनकी शैक्षिक प्रगति व उपलब्धि की ट्रैकिंग की जा सकेगी। हालांकि माता-पिता की अनुमति लेकर ही बच्चों का अपार आइडी बनाने का निर्देश है।
स्कूल शिक्षा के महानिदेशक के निर्देश बनारस में इसकी शुरूआत कर दी गई है। डीआइओएस अवध किशोर सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक करीब 25000 विद्याथियों की आइडी बन चुकी है। One Nation, One Student
अपार आइडी की अनूठी पहल
इस आइडी के माध्यम से विद्यार्थियों का एक ऐसा शैक्षणिक खाता तैयार होगा, जिसमें उनके शैक्षिक जीवन के सभी आवश्यक दस्तावेज़, प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण की जानकारी, और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों का पूरा ब्यौरा दर्ज होगा। ऐसे में विद्यार्थियों को भी सभी परीक्षा परिणाम, रिपोर्ट कार्ड, हेल्थ कार्ड, ओलंपियाड, खेल और अन्य योगदानों का डेटा एक ही जगह पर मिलेगा।
यह डिजिटल आइडी विद्यार्थियों के लिए एक स्थायी अकाउंट की तरह कार्य करेगी, जहां उनके सभी शैक्षणिक अभिलेख संग्रहीत रहेंगे। यह आधार कार्ड के नंबर से भी लिंक रहेगा।
सरकारी योजनाओं के गोलमाल पर भी लगाम
बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ इस आइडी के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे मेंछात्रवृत्ति, ड्रेस वितरण के गोलमाल पर भी लगाम लगेगा।
The Review
One Nation, One Student
वन नेशन, वन स्टूडेंट के तर्ज पर अब बेसिक-माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों काे अपार (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आइडी कार्ड बनाया जा रहा है।
Discussion about this post