BNP NEWS DESK। smart kashi app जनसमस्याओं के समाधान के लिए वाराणसी नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। करीब एक साल पहले लांच स्मार्ट काशी एप को और प्रभावी बनाया गया है। पहली अप्रैल से निगम स्मार्ट काशी एप के माध्यम से कई सेवाएं आनलाइन करने जा रहा है। ऐसे में अब लोगों को निगम के कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना होगा। मानचित्र के लिए नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) स्मार्ट काशी एप पर मिलेगी।
निगम के अधिकारी एप के माध्यम से इसकी मानिटरिंग करेंगे। एप के माध्यम से आवेदनकर्ता भी फाइलों का मूवमेंट की जानकारी घर बैठे मिलेगी। स्मार्ट काशी एप गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट मोबाइल फोन में डाउनलोड किया जा सकता है।
smart kashi app ऐसे में एनओसी के नाम पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने की संभावना है। नगर में भवन निर्माण के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) से मानचित्र पास करना अनिवार्य होता है। वहीं मानचित्र पास कराने के लिए नगर-निगम व जलकल की भी एनओसी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आवेदक को प्रार्थना पत्र के साथ बैनामा की छायाप्रति, मानचित्र की ब्लू प्रिंट, दस रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र, प्लाट की जियो टैंगिंग के साथ रंगीन फोटोग्राफ, खसरा व खतौनी की सत्यापित प्रतिलिपि सहित अन्य पेपर जमा करना होता है।
वहीं एनओसी के लिए वीडीए अब तक निगम को मैनुअल फाइल भेजता है। निगम के कर्मचारी एनओसी देने में जानबूझ हीलाहवाली करते हैं। राजस्व विभाग कोई न कोई आपत्ति लगाकर आवेदकों को दौड़ाते हैं। इसके अलावा कुछ कर्मचारी सुविधा शुल्क के फेर एनओसी की फाइलें दबा देते हैं। इसे देखते हुए अब निगम ने वीडीए को एनओसी की फाइल एप के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया है।
गंगा घाटों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए देना होगा शुल्क
पहली अप्रैल से गंगा घाटों पर किसी प्रकार की धर्मिक, सामाजिक व अन्य व्यवसायिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बाकायदा शुल्क देना होगा। इसके लिए नगर निगम 880 प्रति वर्ग मीटर शुल्क निर्धारित किया है। यही नहीं कार्यक्रम के करीब 15 दिनों पहले आयोजकों स्मार्ट काशी मोबाइल एप के माध्यम से आनलाइन आवेदन भी करना होगा। आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ आवेदक को चयनित स्थल का फोटोग्राफ भी अपलोड करना होगा। जोनल अधिकारियों की रिपोर्ट पर राजस्व के प्रभारी अधिकारी आनलाइन अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करेंगे।
अब आनलाइन मिलेगा 29 प्रकार का लाइसेंस
अब होटल, लाज, गेस्ट हाउस, अस्पताल, वाइन शाप का लाइसेंस लेने के लिए नगर निगम के लाइसेंस विभाग का चक्कर नहीं काटना होगा। इसके स्थान पर स्मार्ट काशी एप के माध्यम से घर बैठे आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। निगम ने पहली अप्रैल से 29 प्रकार के लाइसेंस के स्मार्ट काशी एप के माध्यम से देने का निर्णय लिया है। वहीं शुल्क आरटीजीएस के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
क्यूआर कोड से होगा यूजर चार्ज का भुगतान
पहली अप्रैल से घर-घर कूड़ा उठान के यूजर चार्ज का भुगतान क्यूआर कोड (क्विक रिस्पांस कोड) से माध्यम से अनिवार्य कर दिया गया है।
काशी स्मार्ट एप से कुत्तों का रजिस्ट्रेशन भी जल्द
नगर निगम काशी स्मार्ट एप के माध्यम से कुत्तों का रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा जल्द देने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस क्रम में इसका फार्मेट भी तैयार कर लिया गया है। इसे स्मार्ट काशी एप पर अपलोड करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में जल्द ही स्मार्ट काशी एप से पालतू कुत्ते, बिल्ली के रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा मिलने की संभावना है।
Discussion about this post