बीएनपी न्यूज डेस्क। Vice President Election 2022 देश में उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा। मतों की गिनती उसी दिन होगी और 6 अगस्त को ही नतीजे आ जाएंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 5 जुलाई को जारी होगी। 19 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 22 जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
11 अगस्त को खत्म हो रहा वेंकैया नायडू का कार्यकाल
Vice President Election 2022 देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इससे पहले देश के नए उप राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार मौजूदा उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के पहले नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भाग लेते हैं। चुनाव में सभी मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है, इसके नतीजे 21 जुलाई को आएंगे। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है जबकि संयुक्त विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा है।
चुनाव की प्रक्रिया में कब क्या होगा
चुनाव आयोग के मुताबिक उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पांच जुलाई से शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 22 जुलाई तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। जरूरत पड़ी तो छह अगस्त को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी। छह अगस्त को ही नतीजे आ जाएंगे। 11 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे।
Vice President Election 2022 उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सांसद, राज्यसभा में मनोनीत 12 सांसद और लोकसभा के 543 सांसद वोट डाल सकते हैं। इस तरह के कुल 788 लोग वोट डाल सकते हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग होने के कारण इस वक्त राज्यसभा में जम्मू कश्मीर के कोटे की चार सीटें रिक्त हैं।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की वजह से भी एक सीट रिक्त है। इस तरह निर्वाचित सदस्यों की वर्तमान संख्या 228 ही है। वहीं, मनोनीत सांसदों की भी सात सीटें खाली हैं। इस तरह से इलेक्टोरल कॉलेज में कुल सदस्य संख्या फिलहाल 776 ही है। हालांकि, छह अगस्त से पहले इसमें बदलाव हो सकता है।
Discussion about this post