बीएनपी न्यूज डेस्क। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कौशल राज शर्मा द्वारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 7 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा है, के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 4 फरवरी, 2022 (शुकवार) को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रकिया शुरू हो गया। जो 4 से से 11 फरवरी तक (लोक अवकाश दिवस के भिन्न) पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय कक्ष में परिदत्त किये जायेंगे। नाम निर्देशनों की जॉच हेतु 14 फरवरी, 2022 (सोमवार), नाम वापसी हेतु अतिम 16 फरवरी, 2022 (बुधवार), मतदान 03 मार्च, 2022 (बृहस्पतिवार) को 8.00 बजे पूर्वान्ह से 4.00 बजे अपरान्ह तक तथा मतगणना 12 मार्च, 2022 (शनिवार) को होगा। 15 मार्च, 2022 से पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 की अधिसूचना जिलाधिकारी/रिटर्निग आफिसर कौशल राज शर्मा द्वारा आज शुक्रवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे जारी की गयी। अधिसूचना जारी होने की तिथि को आज प्रथम दिवस नामांकन हेतु लोकदल पार्टी से जयराम पांडेय, बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार, निर्दल व अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह, निर्दल सहित कुल 3 नामांकन फार्म निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा लिये गये। किन्तु किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। जबकि आज प्रथम दिवस इंद्रजीत कुमार सिंह लो0ज0दल, जयराम पांडेय लोकदल, दिलीप आर्या निर्दल, बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार निर्दल एवं अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह निर्दल ने कोषागार चालान प्राप्त की। जिसमें से उपर्युक्त 3 लोगों ने नामांकन पर्चा प्राप्त किया।
Discussion about this post