बीएनपी न्यूज डेस्क। Nomination in Varanasi विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत नामांकन के दूसरे दिवस शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 387 रोहनिया से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के संजीव ने अपना नामांकन किया। जबकि पहले दिन 388 वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र 01 प्रत्याशी बहादुर आदमी पार्टी से मोनू राय ने नामांकन किया था। इस प्रकार अब तक 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
जबकि शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन 384 पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 10, 385 अजगरा (अ0जा0) से 05, 386 शिवपुर से 08, 387 रोहनिया से 07, 388 वाराणसी उत्तरी से 07, 389 वाराणसी दक्षिणी से 08, 390 कैंटोंमेंट से 04 तथा 391 सेवापुरी से 04 सहित कुल 53 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 का कार्यकम घोषित किया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद- वाराणसी में दिनांक 10.02.2022 से 17.02.2022 के मध्य नामांकन की प्रकिया दिनांक 10 फरवरी, 2022 से प्रारम्भ है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रकिया 12 फरवरी (द्वितीय शनिवार), 13 फरवरी (रविवार) एवं 15 फरवरी (मोहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस) को लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी।
The Review
Nomination in Varanasi
शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 387 रोहनिया से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के संजीव ने अपना नामांकन किया।
Discussion about this post