BNP NEWS DESK । Fake proposer वाराणसी संसदीय क्षेत्र के चुनाव में दो फर्जी प्रस्तावक तैयार कर एक उम्मीदवार ने नामांकन कर दिया। फर्जीवाड़ा सामने आने पर प्रस्तावक बनाए गए महिला-पुरुष ने भेलूपुर थाने पहुंचकर कानूनी कार्रवाई के लिए अलग-अलग तहरीर दी। भेलूपुर पुलिस धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है। साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय और चुनाव आयोग को भी अवगत कराया गया है।
Fake proposerसोनारपुरा निवासी मंजू देवी ने भेलूपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरा देवर महेश साहनी नाव चलाता है। उसको मुमुक्ष भवन के पास मिले कोली शेट्टी शिवकुमार ने खुद को गोरक्षा समिति का मालिक बताते हुए अपने साथ काम करने की सलाह दी। गोसेवा की बात हुई तो मैं भी गोसेवा के लिए तैयार हो गई।
आरोपित ने मुझसे मेरे आधार कार्ड की कापी ली और एक कागज में हस्ताक्षर करा लिया। मुझे अपने देवर के जरिए पता चला कि कोली शेट्टी शिवकुमार नामक व्यक्ति लोकसभा चुनाव के नामांकन में मेरा नाम प्रस्तावक के रूप में लिखा है, जबकि उस व्यक्ति को न तो जानती व पहचानती हूं और न ही प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर ही किए हैं।
आरोपित से धोखे के बारे में पूछने और आधार कार्ड मांगने पर मुझे जान और माल की धमकी देते हुए भगा दिया गया। कमोबेश ऐसी ही घटना मंजू देवी के देवर महेश साहनी के साथ हुई। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो मुकदमे दर्ज किए हैं।
The Review
Fake proposer
वाराणसी संसदीय क्षेत्र के चुनाव में दो फर्जी प्रस्तावक तैयार कर एक उम्मीदवार ने नामांकन कर दिया।
Discussion about this post