BNP NEWS DESK। new year celebrations नए साल के स्वागत के जश्न में शहरवासियों व पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस आधी रात के बाद तक मुस्तैद रहेगी। इसके लिए पहली बार तीन दिन का प्लान बनाया गया है।
new year celebrations इसे ऐसे तैयार किया गया है कि देव दीपावली जैसी भीड़ भी हो तब भी लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।
डीसीपी ट्रैफिक विक्रांत वीर की निगरानी बने प्लान के मुताबिक 30, 31 दिसंबर व एक जनवरी को मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किया जाएगा।
प्रमुख मंदिरों व पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों के लिए पार्किंग भी होगी। कुछ दिनों से शहर में पर्यटकों की भीड़ है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार चार दिनों में नौ लाख श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया है।
इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि नए साल के स्वागत के जश्न में भी शहर के प्रमुख मंदिरों व पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमड़ेगी। क्रिसमस के दौरान लोग एक दिन पहले से ही जश्न में डूबे रहे। इसे देखते हुए तीन दिन का ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से सभी थानों को ब्रेथ एनलाइजर उपलब्ध कराया गया है। उनके साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस के जवान रात एक बजे तक वाहन चालकों की जांच करेंगे।
नमो घाट व गंगा पार रेत पर भारी भीड़ होने की संभावना है। इसे देखते हुए रामनगर की ओर से भी जवानों की तैनाती की जाएगी व डायवर्जन लागू किया जाएगा। पार्किंग भी इस तरह बनाई गई है कि लोग आसानी से मंदिरों व पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकें।
The Review
new year celebrations
नए साल के स्वागत के जश्न में शहरवासियों व पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस आधी रात के बाद तक मुस्तैद रहेगी।
Discussion about this post