BNP NEWS DESK। Halloween Party सऊदी अरब में कुछ सालों पहले तक हैलोवीन जैसे त्योहारों का नाम भी लेना गुनाह से कम नहीं था, लेकिन इस साल जिस तरह से वहां हैलोवीन सेलिब्रेट किया गया, उस पर विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर काफी संख्या में मुस्लिम लोग इस बात की आलोचना कर रहे हैं.
सऊदी अरब जिसे दुनिया का सेंटर ऑफ इस्लाम भी कहा जाता है, वहां से हैलोवीन के रंग में रंगे लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. दरअसल, कुछ सालों पहले तक सऊदी अरब में ऐसा कुछ करना किसी बड़े गुनाह से कम नहीं था. लेकिन मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने के बाद से ही सऊदी में इस्लामिक रिवाजों में मॉडर्न बदलाव की जो बात की जा रही थी, उस का सबूत इस साल का हैलोवीन है.
सोशल मीडिया पर लोगों में हैलोवीन सेलिब्रेट करना हराम और हलाल का मुद्दा बन गया
हालांकि, सऊदी अरब सरकार ने तो जोरों-शोरों से हैलोवीन मनाने की अनुमति दे दी, लेकिन सभी मुस्लिम लोगों को सऊदी सरकार का यह फैसला शायद ज्यादा अच्छा नहीं लगा. यही वजह थी कि सोशल मीडिया पर लोगों में हैलोवीन सेलिब्रेट करना हराम और हलाल का मुद्दा बन गया. काफी संख्या में लोगों ने इसे हराम करार दिया, यानी जो करना इस्लाम में पूरी तरह गलत है. वहीं काफी लोगों ने बचाव भी किया.
सऊदी में मनाए गए हैलोवीन को लेकर कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सऊदी अरब सिर्फ ट्रेंड को फॉलो कर रहा है. कुछ लोगों ने इसे मोहम्मद बिन सलमान के राज में सऊदी अरब में हो रहे बड़े बदलाव का संकेत भी बताया.
ट्विटर पर एक यूजर ने कहा कि, ‘मैंने देखा कि इस साल काफी संख्या में मुस्लिम लोग हैलोवीन मना रहे हैं. एक मुस्लिम होने के नाते हैलोवीन मनाने पर प्रतिबंध है, अल्लाह हम सबको माफ करे.’
सऊदी अरब में हैलोवीन, मतलब अब कयामत दूर नहीं
वहीं यह तस्वीरें कट्टरपंथियों को हजम नहीं हो रही हैं. तस्वीर देखते ही सोशल मीडिया पर ऐसे लोग एक्टिव हो गए और जमकर इसके खिलाफ कमेंट किया. किसी ने लिखा कि इस तरह के आयोजन मत करो, अल्लाह से डरो. एक यूजर ने लिखा कि सऊदी अरब में हैलोवीन, मतलब अब कयामत दूर नहीं. कई लोग हैलोवीन सेलिब्रेट करने को हराम और हलाल बता रहे हैं. यानी जो करना इस्लाम में पूरी तरह गलत है. हालांकि इसके पक्ष में भी कई लोग दिखे और कट्टरपंथ से ऊपर उठने की सलाह दी.
The Review
Halloween Party
सऊदी अरब में हैलोवीन के रंग में रंगे लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही विवाद ने जन्म ले लिया है।
Discussion about this post