BNP NEWS DESK। Muslim Women मुस्लिम महिलाओं ने बनाया शिव शक्ति थीम पर आधारित अंगवस्त्रम जीआई टैग (बौद्धिक सम्पदा अधिकार) विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनीकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं तो यहाँ के आर्टिजंस (हस्तशिल्पी) उन्हें खास तोहफा देते हैं।
Muslim Women इस बार भी प्रशासन के आग्रह पर जीआई पंजीकृत शिल्पिओ ने भी कुछ नया करने का सोचा लिया और इसी के तहत चांदपुर, लोहता की जरदोजी शिल्पी तरन्नुम, शमा, शबाना ने मास्टर शिल्पी शादाब आलम के साथ मिल कर बनारसी अंग वस्त्र पर जरदोजी तकनीक से एक तरफ देवी मुख के साथ त्रिशूल की आकृति तो दूसरे तरफ काशी के घाटों को उभारा और शिव शक्ति की थीम पर आधारित अंगवस्त्र तैयार किया है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर काशीवासियों में एक अलग उत्साह
प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। उनके आगमन को लेकर काशीवासियों में एक अलग उत्साह देखने को मिलता है। खास बात कि इस बार पीएम का वाराणसी आगमन नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान हो रहा है। इसे देखते हुए काशी के जीआई रजिस्टर्ड हस्तशिल्पियों ने पीएम के लिए खास तोहफा तैयार किया है। मुस्लिम महिलाओं ने जरदोजी पर अंगवस्त्रम और बनारस मेटल कास्टिंग क्राफ्ट से ऊर्जा प्रतिमा तैयार की है। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री को भेंट करेंगे।
काशी के घाटों को उभारा और शिव शक्ति की थीम पर आधारित अंगवस्त्र तैयार किया
पदमश्री सम्मानित जी आई विशेषज्ञ डॉ रजनी कांत ने बताया कि पूर्व की भांति प्रशासन के आग्रह पर काशी के जी आई पंजीकृत शिल्पिओ ने भी कुछ नया करने का निर्णय लिया और इसी के तहत चांदपुर, लोहता की जरदोजी शिल्पी तरन्नुम, शमा, शबाना ने मास्टर शिल्पी शादाब आलम के साथ मिल कर बनारसी अंग वस्त्र पर जरदोजी तकनीक से एक तरफ देवी मुख के साथ त्रिशूल की आकृति तो दूसरे तरफ काशी के घाटों को उभारा और शिव शक्ति की थीम पर आधारित अंगवस्त्र तैयार हो गया है।
सिंह पर सवार माँ देवी दुर्गा की प्रतिमा नवरात्रि में आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जी को भेट किया जाएगा
इसी तरह प्रधानमंत्री जी को भेट करने के लिए मनोज सिंह कसेरा और अनिल कसेरा के निर्देशन ने बनारस मेटल कास्टिंग क्राफ्ट ने 14 इंच की साइज में ढलुआ माँ दुर्गा की चतुर्भुज प्रतिमा का तैयार किया गया है जिसपर मीनाकारी के कुशल शिल्पी राज्य पुरस्कार से सम्मानित भैरव गली निवासी अमरनाथ वर्मा और अरुण वर्मा ने दिन रात परिश्रम से कलात्मक मीना के साथ माँ का सृंगार कर प्रतिमा को पूर्ण किया है । सिंह पर सवार माँ देवी दुर्गा की प्रतिमा नवरात्रि में आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जी को भेट किया जाएगा ।
एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए अलग अंगवस्त्र आज़ादी के अमृत महोत्सव के थीम पर सिल्क से छाही निवासी बच्चा लाल मौर्या ने तैयार किया है । काशी में पहलीबार माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट की जाएगी , मोदी जी को, इससे जी आई के शिल्पियों और बुनकरों में उत्साह है ।
The Review
Muslim Women
Muslim Women मुस्लिम महिलाओं ने बनाया शिव शक्ति थीम पर आधारित अंगवस्त्रम जीआई टैग (बौद्धिक सम्पदा अधिकार) विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनीकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं तो यहाँ के आर्टिजंस (हस्तशिल्पी) उन्हें खास तोहफा देते हैं।
Discussion about this post