बीएनपी न्यूज डेस्क। मुगलसराय के दो छात्र बुधवार की सुबह तुलसी घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान डूब गए। दोनों दसवीं कक्षा के छात्र थे और स्कूल का बहाना करके घर से निकले थे। साथियों के साथ मौज-मस्ती करने बनारस आए गए थे। एनडीआरएफ के साथ स्थानीय गोताखोरों ने मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुगलसराय के मानस नगर केन्द्रीय विद्यालय के दसवीं के छह छात्र दिवाकर मोदी, अंकित यादव, सुजीत, अनमोल पांडेय, नमन, संजीव यादव और मानस कान्वेंट स्कूल में दसवीं में पढ़ने वाला विकास यादव तीन बाइक पर सवार होकर बनारस में अस्सी घाट आए थे। थोड़ी देर इधर-उधर घूमने के बाद सुबह साढ़े नौ बजे सभी गंगा स्नान करने के लिए तुलसी घाट आ गए। अलीनगर का रहने वाला अंकित यादव और रविनगर का दिवाकर मोदी पानी में चले गए। अन्य साथी बैग व कपड़ा आदि घाट पर रखकर नहाने की तैयारी कर ही रहे थे। इसी दौरान अंकित व दिवाकर गहरे पानी चले गए।
दोनों तैरना नहीं जानते थे इसलिए डूबने लगे। साथियों ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन घाट पर मौजूद कोई आगे नहीं आया। देखते ही देखते दोनों छात्र गंगा में समा गए। छात्रों के डूबने की जानकारी होने पर भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे और अस्सी चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में एनडीआरएफ के जवान आ गए और गंगा में डूबे छात्रों की तलाश शुरू की।
Discussion about this post