BNP news desk। Mamata Banerjee विपक्षी दलों के फैसले से जुदा होकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक मे शामिल तो हुईं लेकिन यह आरोप लगाकर बाहर आ गईं कि उन्हें बोलने की पूरा मौका नहीं दिया गया।
Mamata Banerjee बीच मे ही माइक बंद कर दिया गया। हालांकि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस आरोप को झूठ करार देते हुए कहा कि उन्हें भी उतना समय मिला जितना दूसरे मुख्यमंत्रियों को। बल्कि उनके आग्रह पर तो उन्हें समय से पहले ही बोलने का अवसर दिया गया।
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने तो ममता के बयान को नाटक करार दे दिया। वैसे ममता के इस दांव ने उन्हें चर्चा के केंद्र में भी ला दिया और विपक्ष का झंडाबरदार भी बना दिया।
विपक्ष की ओर से उनकी माइक बंद करने का नैरिटव पहले भी तेज है। ममता ने उसे भी बढ़ा दिया और यह संदेश दिया कि वह साथ है।
ममता पर अधीर का तीखा बयान
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व लोकसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी से जुड़े इस सारे घटनाक्रम को विपक्ष की राजनीति में प्रतिद्वंद्विता से जोड़ा है। कहा- ”मुझे लगता है कि ममता झूठ बोल रही हैं। उन्हें बैठक में जाने से पहले मालूम था कि क्या होने वाला है।
वह बयान देकर ही गई थीं कि मैं वहां जा रही हूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जाएगा। राहुल गांधी की जो वाहवाही विपक्ष के नेता की हैसियत से हो रही है, उससे ममता बनर्जी को जलन हो रही है। मुझे नहीं लगता कि एक मुख्यमंत्री को बैठक में बोलने न दिया जाए। इस नौटंकी की स्कि्रप्ट पहले ही तैयार हो गई थी।”
The Review
Mamata Banerjee
विपक्षी दलों के फैसले से जुदा होकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक मे शामिल तो हुईं लेकिन यह आरोप लगाकर बाहर आ गईं कि उन्हें बोलने की पूरा मौका नहीं दिया गया।
Discussion about this post