BNP NEWS DESK। Mamata banerjee on a boat पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना में नाव के जरिए गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खुद से भी नाव चलाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। Mamata banerjee on a boat दरअसल ममता बनर्जी इचामती नदी में नाव का उद्घाटन करने पहुंची थी। इस दौरान वह अचानक ड्राइवर की सीट पर बैठ कर नाव चलाने लगीं। इस वीडियो को TMC ने खुद अपने सोशल मीडिया पेजेस के जरिए शेयर किया है।
Hon’ble CM @MamataOfficial paid a unique visit to villages in North 24 Parganas on a boat.
In a lively mood she was seen steering the vessel herself.
With the wheels of progress and prosperity in her able hands, Bengal strides ahead. pic.twitter.com/paLVWsUymM
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 30, 2022
उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इछामती नदी में नाव का उद्घाटन किया। वहां वह लॉन्च के दौरान ड्राइवर की सीट पर अचानक बैठ गई और नाव चलाने लगीं। उनके इस अंदाज ने सभी को चौंका दिया। ऐसा पहली बार नहीं जब ममता बनर्जी कुछ अलग करती दिखाई दे रही हैं। इससे पहले वह फुटबॉल खेलती भी दिखाई दी थीं। हालांकि उनका नाव चलाने का वीडियो वायरल हो चुका है।
डीएम को लगाई फटकार, बीच में ही रोक दिया कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नॉर्थ 24 परगना जिले के दो दिन के दौरे पर हैं. ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान आपा खो दिया. ममता बनर्जी ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई . कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया. ममता बनर्जी स्थानीय नागरिकों के बीच गर्म कपड़े और कंबल वितरित करने पहुंची थीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नॉर्थ 24 परगना जिले के हिंगलगंज में ममता बनर्जी को सर्दियों के कपड़े और कंबल वितरित करने थे. ममता बनर्जी कार्यक्रम में पहुंच गई थीं. कार्यक्रम के बीच ही ममता बनर्जी ने आपा खो दिया. ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को रोक दिया और जिलाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि सर्दियों के 15 हजार कपड़े और कंबल लेकर आई हूं. आपने उन्हें कहां रखा है.
ममता बनर्जी ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में जिलाधिकारी से वे कपड़े और कंबल तुरंत कार्यक्रम स्थल पर लाने को कहा. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि तब तक कार्यक्रम जारी नहीं रहेगा जब तक आप उसे नहीं लाते. दो दिन के दौरे पर नॉर्थ 24 परगना पहुंचीं ममता बनर्जी ने जिलाधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारियों को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
The Review
Mamata banerjee on a boat
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना में नाव के जरिए गांवों का दौरा किया
Discussion about this post