BNP NEWS DESK। Mahakumbh 2025 महाकुंभ से पहले प्रयागराज में शहर का सबसे बड़ा रेल फ्लाई ओवर बनाने के लिए बजट से 350 करोड रुपये जारी कर दिए गए हैं। रेल फ्लाई ओवर बनाने का कार्य सूबेदारगंज में चल रहा है। इसी फ्लाई ओवर के ऊपर रेल ट्रैक बिछेगा और नीचे सड़क बनेगी। तीन किमी लंबे पुल में 112 पिलर बनेंगे।
Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 से पहले इसको तैयार करने का लक्ष्य है और काम तय समय पर पूरा हो इसके लिए बजट से इतनी बड़ी धनराशि दी गई है। यह फ्लाई ओवर, प्रयागराज जंक्शन से बमरौली तक दस किमी लंबी रेल लाइन का हिस्सा है।
उत्तर-मध्य रेलवे में ट्रेनों की गति बढ़ाई जानी है। रूट पर ट्रेनों की स्पीड़ 160 किमी प्रतिघंटा करने के लिए लगातार ट्रैक परिर्वतन व नई लाइन, दोहरीकरण व तीसरी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। उसी क्रम में यह कार्य भी होगा। हरवारा-झलवा सड़क मार्ग इस फ्लाई ओवर के नीचे से गुजरेगा। चौथी लाइन से ट्रेनों को आउटर पर रोकने की समस्या में कमी आएगी जो वाराणसी की ओर से आने वाली उन ट्रेनों को जो रामबाग होकर प्रयागराज जंक्शन आती हैं।
उन्हें कानपुर जाने के लिए मुख्य लाइन पर नहीं जाना होगा। मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक रोकने की समस्या भी खत्म होगी। लखनऊ व प्रतापगढ़ की ओर से प्रयाग स्टेशन होते हुए कानपुर जाने के लिए चौथी लाइन का ही इस्तेमाल होगा और ट्रेनें छह नंबर प्लेटफार्म के रास्ते आगे बढ़ जाएंगी। महाकुंभ के दौरान इस लाइन का प्रयोग करोड़ों श्रद्धालुओं के आवागमन को और आसान बनाने में होगा। यह लाइन बमरौली स्टेशन के पास अप लूप लाइन में मिलेगी। इस कुल 493 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
The Review
Mahakumbh 2025
महाकुंभ से पहले प्रयागराज में शहर का सबसे बड़ा रेल फ्लाई ओवर बनाने के लिए बजट से 350 करोड रुपये जारी कर दिए गए हैं।
Discussion about this post