BNP NEWS DESK। kashi vishwanath महाकुंभ के चलते काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना के दृष्टिगत श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भीड़ प्रबंधन के लिए सतर्क हो गया है। इस दौरान रविवार से महाशिवरात्रि के दो दिन बाद 28 फरवरी तक बाबा के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस पूरी अवधि में केवल मंगला आरती के लिए ही टिकट प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के आरती के लिए टिकट नहीं उपलब्ध होंगे।
kashi vishwanath मंदिर क्षेत्र के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य समस्त आरतियाें, जैसे- मध्याह्न भोग आरती, सप्तऋषि आरती और श्रृंगार आरती के दौरान श्रद्धालुओं को गर्भगृह के चारों द्वारों से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान विशिष्ट अनुरोध के तहत दर्शन कराने की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। सुबह मंगला आरती की समाप्ति से लेकर दोपहर दो बजे तक किसी भी प्रकार का विशिष्ट अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक ही विशिष्ट अनुरोध स्वीकार किए जाएंगे। विशिष्ट अनुरोध के अंतर्गत भी स्पर्श दर्शन की व्यवस्था नहीं प्रदान की जाएगी। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग का आग्रह किया है ताकि महाकुंभ का आयोजन सुचारु रूप से हो संपन्न हो सके और सभी श्रद्धालुओं को दर्शन की सुगम सुविधा मिल सके।
Discussion about this post