BNP NEWS DESK। Kashi Vidyapith महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने छात्रगुटों में मारपीट व पिस्टल भी लहराने की घटना को गंभीरता से लिया है। इस क्रम में शुक्रवार को प्रशासन ने पिस्टल लहराने वाले बीए तृतीय खंड का छात्र शशांक राय को नोटिस दे दी है। साथ ही एक माह के लिए परिसर प्रवेश प्रतिबंधित भी कर दिया गया। पूरे घटना की जांच के लिए एक समिति भी गठित कर दी गई है।
Kashi Vidyapith दूसरी ओर सिगरा पुलिस ने मारपीट, अवैध असलहा रखने के आरोप में शुक्रवार को तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।डिप्लोमा इन कन्नड़ के छात्र रविकांत शर्मा की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास के प्रांजल उपाध्याय, चांदपुर के अभिषेक मिश्र व कैमूर निवासी सोनू शुक्ला पर धारा-147, 148, 149, 323 व 504 व 506 के तहत कार्रवाई की है। हालांकि शशांक राय पुलिस के गिफ्त से अब भी बाहर है।
विश्वविद्यालय में हुई मारपीट की घटना के बाद परिसर में अब भी तनाव बना हुआ है
दस जनवरी को विश्वविद्यालय में हुई मारपीट की घटना के बाद परिसर में अब भी तनाव बना हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन सीसी टीवी कैमरे से छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। वहीं रविकांत शर्मा गुट के छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को चीफ प्राक्टर प्रो. अमिता सिंह से मिला। इस दौरान छात्रों ने चीफ प्राक्टर से शशांक को विश्वविद्यालय से निष्कासित करने की मांग की। वहीं विद्यापीठ पहले मारपीट करने वाले दोनों गुटों के छात्रों को नोटिस देने का निर्णय लिया है।
सीसी कैमरे के फुटेज से विद्यापीठ प्रशासन मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान भी कर ली गई
चीफ प्राक्टर ने बताया कि शशांक को बलिया स्थित उसके स्थायी आवास पर स्पीड पोस्ट से नोटिस भेज दी गई है। नोटिस प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर जवाब न देने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा सीसी कैमरे के फुटेज से विद्यापीठ प्रशासन मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान भी कर ली गई है।
इस क्रम में दूसरे गुट के डिप्लोमा इन कन्नड़ के छात्र रविकांत शर्मा के अलावा छींटाकशी का आरोप लगाने वाली छात्रा को भी नोटिस देने की तैयारी चल रही है। चीफ प्राक्टर ने बताया कि बीए द्वितीय खंड की छात्रा दस जनवरी को हुई मारपीट की घटना के दौरान भी मौजूद थी। यही नहीं इस दौरान छात्रा को गाली-गलौज भी करते सुना गया है।
The Review
Kashi Vidyapith
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने छात्रगुटों में मारपीट व पिस्टल भी लहराने की घटना को गंभीरता से लिया है।
Discussion about this post