Bnp news desk। Maha rakt daan दिनांक 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को काशी प्रदेश प्रांत, उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय द्वारा अपने समस्त जिलों में महारक्तदान का आयोजन किया गया जो की प्रातः काल 10:00 बजे से प्रारंभ होकर सायंकाल 4:00 बजे तक अनवरत चलता रहा। समस्त स्थानों पर मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर पुष्पार्पण, दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम गान के साथ प्रारम्भ हुआ।
तत्पश्चात Maha rakt daan अभियान के अंतर्गत रक्तदान का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । काशी प्रदेश प्रांत के छह जिलों में(आजमगढ़-24 यूनिट भदोही-66 यूनिट, मिर्जापुर-44, यूनिट जौनपुर-190 यूनिट, सोनभद्र-18 यूनिट, वाराणसी शहर-167 (पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल-27, श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय हॉस्पिटल-20, आई.एम.ए.-37, पापुलर हास्पिटल-12, महामना मालवीय कैंसर सेंटर-15, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल-40, ट्रॉमा सेंटर-2=167) कल 509 यूनिट रक्तदान महादान यज्ञ संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर 40 से ज्यादा मातृ शक्ति ने भी रक्तदान किया।
उक्त अवसर पर काशी प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रवीण पटेल जी प्रांतीय महासचिव श्री रवि प्रकाश जायसवाल जी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख रक्तदान श्री नामित पारीक जी प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री दिवेश मेहता जी , प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह जी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख श्री अजीत मेहरोत्रा जी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख श्री राजेश सोनी जी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख श्रीमती नंदनी सिंह जी वाराणसी जिला समन्वय श्री योगेश श्रीवास्तव जी प्रांतीय प्रकल्प श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह जी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख श्री प्रशांत श्रीवास्तव जी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख श्री विशाल कपूर जी प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख श्री सुशील सिंह जी मिर्जापुर भदोही जिला समन्वयक डॉक्टर मनोज द्विवेदी जी व समस्त शाखाओं के अध्यक्ष व सचिव महारक्तदान के कार्यक्रम में सहभागी रहे।
विशेष सहयोग प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा श्री दिव्येश मेहता जी व प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख रक्तदान श्री नामित पारीक जी जी का रहा।
The Review
Maha rakt daan
Maha rakt daan दिनांक 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को काशी प्रदेश प्रांत, उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय द्वारा अपने समस्त जिलों में महारक्तदान का आयोजन किया गया
Discussion about this post