BNP NEWS DESK। Ganjari Stadium Varanasi क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के निर्माण का 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। तीन तरफ की चारदीवारी बनाई जा चुकी है। दर्शक दीर्घा का काम भी चल रहा है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में लार्सन एंड टुब्रो स्टेडियम का निर्माण कर रही है। वर्ष 2026 में स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार हो जाएगा। यहां आईपीएल मैच भी होंगे।
आकार लेने लगा गंजारी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
Ganjari Stadium Varanasi गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आकार लेने लगा है। दर्शक दीर्घा में बैठ कर लोग मैच का आनंद लेंगे वह आकार लेने लगा है। मैदान को दुरुस्त करने का काम भी तेज गति से चल रहा है।
जल्द ही इस पर क्रिकेट पिच तैयार किया जाएंगी। स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि अगले सीजन में होने वाले आइपीएल मैच गंजारी स्टेडियम में देखने का मौका मिलेगा। बीते साल 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंजारी स्टेडियम का शिलान्यास किया था। Ganjari Stadium Varanasi
30.86 एकड़ के स्टेडियम को तैयार होने में 30 महीने लगेंगे। इसमें 30 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकेंगे। जरूरत होने पर स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को दस हजार बढ़ाया जा सकता है। स्टेडियम के निर्माण में 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें 330 करोड़ रुपये बीसीसीआइ खर्च कर रही है।
क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप शिवमय
कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टूब्रो है। भगवान शिव की नगरी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा। इसके वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र और गंगा के घाट का स्वरूप समाहित होगा। क्रिकेट स्टेडियम का डिजाइन मंगलवार को जिला प्रशासन ने जारी किया है।
स्टेडियम की फ्लड लाइट्स का आकार त्रिशूल की तरह होगा। इसका स्टैंड डमरू की तरह व दर्शक दीर्घा की छत अर्धचंद्राकार होगी। प्रवेश द्वार भोलेशंकर को अत्यंत प्रिय बेलपत्र की तरह डिजाइन किया जाएगा। स्टेडियम का बाहरी हिस्सा गंगा घाट की सीढ़ियों के आकार का दिखेगा। स्टेडियम में सात पिच होंगी।
डे-नाइट मैच भी कराए जा सकेंगे
यहां डे-नाइट मैच भी कराए जा सकेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम में बारिश का पानी निकलने के विशेष इंतजाम होंगे। गंजारी क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद उत्तर प्रदेश ही नहीं पड़ोसी प्रदेश बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का केंद्र बनेगा।
राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी की भी सुविधा यहां होगी उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहले से हैं।
The Review
Ganjari Stadium Varanasi
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का मंगलवार को निरीक्षण किया।
Discussion about this post