BNP NWS DESK़। T-20 World Cup 1992 में सिडनी से शुरू हुआ जीत का दौर 2024 में न्यूयार्क की नसाऊ काउंटी के आइजनहवर पार्क में बने अस्थायी स्टेडियम में भी बना रहना चाहिए। भारत ने आस्ट्रेलिया में 1992 में हुए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को सबसे पहले हराया था। तब से अब तक 15 वनडे और टी-20 विश्व कप हो चुके हैं।
T-20 World Cup जिसमें सिर्फ 2021 में दुबई में हुए टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली है। रोहित शर्मा की सेना रविवार को बाबर आजम की टीम को एक बार और पस्त करके अपने जीत के दौर को जारी रखना चाहेगी।
5 बार भारत और केवल एक बार जीत पाया है पाकिस्तान
जब भारतीय टीम अमेरिका में पड़ोसी देश की टीम को हराएगी तो उसकी आवाज 12000 किलोमीटर दूर बैठे 1.4 अरब से ज्यादा भारतीयों को सुनाई देगी। निश्चित तौर पर ये आम मैच नहीं है क्योंकि ये 22 खिलाड़ियों की टक्कर नहीं है… ये पूरी दुनिया में बसे हिंदुस्तानियों और पाकिस्तानियों के बीच की टक्कर है।
हर भारतीय के मन में सिर्फ एक चाहत रहती है कि भारतीय टीम भले ही कोई भी मैच हार जाए लेकिन पाकिस्तान से नहीं हारे। तो जीत की एक और इबारत लिखने के लिए हो जाइये तैयार, टीम इंडिया अबकी बार करेगी एक और वार…।
7वीं बार टी-20 विश्व कप में टकराएंगी दोनों टीमें
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम अनुभव और युवा ऊर्जा से भरपूर है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह हाल ही में आइपीएल में शानदार फार्म में थे। चोट से वापसी करने वाले रिषभ पंत से टीम को एक्स फैक्टर मिला है।
पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी उसका सबसे मजबूत पक्ष है। मोहम्मद आमिर के साथ नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की चौकड़ी बेहद खतरनाक है।
15 बार कुल विश्व कप में भिड़ी हैं दोनों टीमें, जिनमें से 14 मैच भारत जीता
तेज गेंदबाजी आलराउंडर शिवम दुबे की फार्म टीम के लिए थोड़ी चिंता कि विषय है। दुबे बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
पाकिस्तान : टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर निर्भर है। अमेरिका के विरुद्ध मैच में यह दिखा था।
The Review
T-20 World Cup
1992 में सिडनी से शुरू हुआ जीत का दौर 2024 में न्यूयार्क की नसाऊ काउंटी के आइजनहवर पार्क में बने अस्थायी स्टेडियम में भी बना रहना चाहिए।
Discussion about this post