BNP NEWS DESK। Indian Industries Association इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी की अध्यक्षता में विनायक प्लाजा स्थित सभागार में हुई। उपस्थित कार्यकारिणी के सभी उद्यमी सदस्य इस बात से सहमत रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चतुर्मुखी विकास की ओर अग्रसर है।
Indian Industries Association कानून व्यवस्था की अच्छी स्थिति, उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर तथा उद्यमी फ्रेंडली एमएसएमई पालिसी के कारण पूरे देश से उद्यमी उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने को आतुर है। हालांकि, भूमि की अनुपलब्धता के कारण प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति यथा अनुरूप नहीं है। कहा कि आइआइए विगत कई वर्षों से प्रदेश में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग सरकार से करता आ रहा है।
आइआइए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी कहा कि यूपी सीडा या उद्योग निदेशालय द्वारा उद्यमियों को दी गई लीज होल्ड भूमि पर उत्पाद परिवर्तन करने, बैंक लिमिट में कोई परिवर्तन करने, उद्योग को अपनी अगली पीढ़ी में स्थानांतरित करने आदि कार्यों के लिए उद्यमी को यूपी सीडा/ उद्योग निदेशालय की अनुमति लेना अनिवार्य होता है।
उद्यमी की श्रम एवं ऊर्जा की हानि हो रहा है और साथ ही भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिला है
बावजूद इसके उद्यमियों को इन सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके कारण उद्यमी की श्रम एवं ऊर्जा की हानि हो रहा है और साथ ही भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिला है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने बताया कि सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने की यह स्थिति सरकार की इज आफ डूइंग बिजनेस की नीति के भी विपरीत है।
एसोसिएशन से संबद्ध राष्ट्रीय फूड कमेटी के चेयरमैन दीपक बजाज ने बताया कि आइआइए की ओर से पिछले वर्ष 30 नवंबर को लखनऊ में आयोजित उद्यमी महासम्मेलन में मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल भी प्रदेश की लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड किए जाने की मांग कर चुके हैं। इस मौके पर अनुपम देव, मनीष कटारिया, राहुल मेहता, नीरज पारीख, प्रशांत अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, अनुज डीडवानिया, पंकज अग्रवाल, मनीष कटारिया, राजकुमार शर्मा, यूआर सिंह, सर्वेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि उद्यमी उपस्थित रहे।
The Review
Indian Industries Association
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी की अध्यक्षता में विनायक प्लाजा स्थित सभागार में हुई।
Discussion about this post