BNP NEWS DESK। world Bank विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपास ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वैश्विक मंदी के दौरान भी ठोस विकास बनाए रखने पर भारत की सराहना की और कारोबारों के अनुकूल वातावरण में सुधार करने व ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। मालपास जी-20 बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर आए हैं।
आर्थिक विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
world Bank पीएम मोदी और मालपास ने अमृतकाल और 2047 में भारत की स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ के करीब पहुंचने पर आठ प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने के लक्ष्य पर चर्चा की। मालपास ने निजी क्षेत्र के निवेश और वाणिज्यिक ऋण वृद्धि को बढ़ाने का महत्व बताया।
कंपनियों को डी-लिस्टिंग के लिए ज्यादा रास्ते उपलब्ध कराने चाहिए
उन्होंने पूंजी बाजारों को विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि बड़े स्तर पर नया प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए कंपनियों को डी-लिस्टिंग के लिए ज्यादा रास्ते उपलब्ध कराने चाहिए। दोनों ने विभिन्न सब्सिडी की भूमिका और लागत के साथ लक्षित छोटे किसानों व असुरक्षित क्षेत्रों के लिए इनकी महत्ता पर भी चर्चा की। विश्व बैंक के प्रेसिडेंट ने सरकार के नए बजट और रुपये में स्थिरता के लिए उठाए गए कदमों की भी स्वागत किया। तेज और सतत विकास के लिए यह दोनों प्रमुख कदम हैं। उन्होंने कहा कि श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, ग्रीन फाइनेंस, स्थायी कृषि और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में विश्व बैंक समूह समर्थन करता रहेगा।
The Review
world Bank
वैश्विक मंदी के दौरान भी ठोस विकास बनाए रखने पर भारत की सराहना की और कारोबारों के अनुकूल वातावरण में सुधार करने व ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Discussion about this post