बीएनपी न्यूज डेस्क। Pakistani Threat वाराणसी के प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वरनाथ की ओर से कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले औरंगाबाद निवासी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी पाकिस्तान से दी गई है। भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि 24 अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर काल आई। काल करने वाले ने ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में बात करते हुए कहा कि तुम्हारा ही नहीं पूरे परिवार का काम तमाम जल्द हो जाएगा। इसके बाद काल कट गई। अनहोनी की आशंका में आनन फानन उन्होंने लक्सा थाने में तहरीर दी।
Pakistani Threat संबंध में उनकी तहरीर पर लक्सा थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। भुक्तभोगी के अनुसार उनके मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर 923211160599 से काल आई थी। इसके साथ ही उन्हें कटे हुए सिर का फोटो भी भेजा गया था।
थानाध्यक्ष अमित साहू ने इस संबंध में बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। भुक्तभोगी ने बताया कि आठ अप्रैल 2021 को सिविल न्यायालय ने ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण का आदेश दिया था। उसी दिन देर शाम उनके मोबाइल पर खुद को दालमंडी निवासी यासीन बताने वाले ने काल कर कहा था कि मुकदमे में आदेश तो करा लिया है लेकिन एएसआइ वाले ज्ञानवापी में घुस नहीं सकेंगे। आप और आपके सहयोगी मारे जाएंगे। इसकी शिकायत पुलिस से करने पर सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। हालांकि अब सरकारी सुरक्षा हटा ली गई है।
1991 में दायर हुआ था मुकदमा
हरिहर पांडेय ने बताया कि प्राचीन मूर्ति स्वयं भू ज्योतिर्लिंग लार्ड विश्वेश्वर नाथ की ओर से पंडित सोमनाथ व्यास, रामरंग शर्मा और उन्होंने बतौर वादी वर्ष 1991 में दीवानी न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। अदालत में मुकदमा दायर होने के कुछ वर्ष बाद पंडित सोमनाथ व्यास व रामरंग शर्मा का निधन हो गया था। अब वह इस मुकदमे के पक्षकार के तौर पर बचे हैं। बता दें कि पिछले दिनों इसी तरह ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर दायर मुकदमे के वादी के पैरोकार सोहन लाल आर्य को भी पाकिस्तान से धमकी भरी काल आई थी, जिसमें मुकदमा हुआ था।
The Review
Pakistani Threat
Pakistani Threat वाराणसी के प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वरनाथ की ओर से कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले औरंगाबाद निवासी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी पाकिस्तान से दी गई है।
Discussion about this post