बीएनपी न्यूज डेस्क। वाराणसी के ककरमत्ता फ्लाईओवर के ऊपर एक जनरथ बस में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। बस में सवार चालक सहित सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यात्रियों में महिलाएं व बच्चे भी थे। देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। सूचना के बाद देरी से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस और उसमें रखे यात्रियों के कई समान पूरी तरह से जल गए। बस में सवार 60 यात्री तो किसी तरह बच गए लेकिन उनका सामान जलकर राख हो गया। घटना बीच शहर में स्थित ककरमत्ता ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर डेढ़ बजे हुई। बताया जाता है कि इंजन में धुआं उठता देख चालक ने बस रोक दी।
सोमवार को दोपहर हुई घटना के कारण पुल पर कुछ देर के लिए आवामन रोक दिया गया। अग्नि शमन विभाग की ओर से एक घंटे के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान बस करीब 80 प्रतिशत जल गई। कैंट से सोनभद्र जा रही बस में 60 यात्री सवार थे।
Discussion about this post