BNP NEWS DESK। PM Modi in Shahdol विपक्षी दलों की एकजुटता के प्रयासों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर बड़ा हमला बोलते हुए न सिर्फ कांग्रेस को निशाने पर लिया, बल्कि देशवासियों को आगाह भी किया कि इन नकली गारंटी देने वाले दलों से सावधान रहें। चिर परिचित आक्रामक अंदाज में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी का मतलब नीयत में खोट और गरीब पर चोट है।
जनजातीय समुदाय के हितों से खिलवाड़ का आरोप
PM Modi in Shahdol जनजातीय समुदाय के हितों से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 70 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस ने इस समुदाय को सरकारी आंकड़ों के सिवाय कुछ नहीं समझा। इसके विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा के साथ परंपराओं के संरक्षण के लिए कभी प्रयास नहीं किए, जबकि भाजपा सरकार के लिए आदिवासी समुदाय संवेदनाशीलता के साथ भावनात्मक विषय है।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में आयोजित राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। जब हम आजादी के 100 वें वर्ष (वर्ष 2047) में प्रवेश करेंगे तब सिकल सेल एनीमिया से भारत मुक्त होगा।
धोखे के खेल को भांप लीजिए
PM Modi in Shahdol पीएम मोदी ने कहा कि धोखे के खेल को भांप लीजिए। कांग्रेस, आप और अन्य विपक्षी दलों द्वारा मध्य प्रदेश सहित विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में कई तरह की गारंटी दी जा रही है। ऐसी एक-एक गारंटी का हवाला देकर मोदी ने समझाया कि इसके परिणाम क्या होंगे। पीएम मोदी जब यह बात बोल रहे थे तो बेहद जोश में थे।
‘मोदी-मोदी’ की गूंज के बीच वे रुके, पानी पीया, पसीना पोछा और फिर गारंटी का मतलब समझाया। उन्होंने कहा कि आपको झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है। जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए, झूठी गारंटी के नाम पर उनके धोखे के खेल को भांप लीजिए।
जब वो मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो मतलब है कि वो बिजली का दाम बढ़ाने वाले हैं। जब वो मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो मान लो यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है। जब वो पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो समझ लो राज्य कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिलने वाला है।
गरीब परिवारों के लिए भाजपा सरकार की गारंटी
जब वो सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हें तो मान लीजिए कि टैक्स बढ़ाकर जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं। जब वो रोजगार बढ़ाने की बात करते हैं तो समझ लीजिए कि वो राज्य के उद्योग-धंधों को चौपट करने वाली नीतियां लेकर आएंगे।
रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने एक करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण अभियान का भी शुभारंभ किया।
आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी है, जो आपको पांच लाख रुपये की गारंटी दे रहा है। इस देश में पहले कभी किसी गरीब को पांच लाख रुपये की गारंटी किसी ने नहीं दी। यह गरीब परिवारों के लिए भाजपा सरकार की गारंटी है और यह मोदी है जो आपको पांच लाख रुपये की गारंटी दे रहा है।
विपक्ष पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों जो एक साथ आने का दावा कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। वो हमेशा से एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते रहे हैं। विपक्षी दलों की एकजुटता की गारंटी नहीं है। वे एक मंच पर दिख रहे हैं यानी उनके पास भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारंटी नहीं है। देश विरोधी तत्वों के साथ बैठक कर रहे हैं यानी उनके पास आतंकवाद मुक्त भारत की गारंटी नहीं है। वो गारंटी देकर निकल जाएंगे लेकिन भुगतना आपको पड़ेगा।
रानी दुर्गावती का पांचवां जन्म शताब्दी वर्ष देशभर में मनाया जाएगा
पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बता रहे थे कि पांच अक्टूबर को वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती है। भारत सरकार की ओर से पांचवां जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा। उनकी वीरता पर फिल्म भी बनाई जाएगी। उनके नाम पर चांदी का सिक्का और डाक टिकट जारी किया जाएगा। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया।
The Review
PM Modi in Shahdol
PM Modi in Shahdol विपक्षी दलों की एकजुटता के प्रयासों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर बड़ा हमला बोलते हुए न सिर्फ कांग्रेस को निशाने पर लिया
Discussion about this post