बीएनपी न्यूज डेस्क। सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में जनता से रूबरू हुए तो सपा, कांग्रेस व बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में जो व्यवस्था दी, उससे देश उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रेष्ठ भारत बन रहा है। लोकार्पण व शिलान्यास पर कहा कि जिले में 69 परियोजनाएं अस्तित्व में आएंगी तो विकास दौड़ेगा। मुख्यमंत्री सोमवार को जिले की 10 विधानसभा क्षेत्र वाले आजमगढ़ जिले की दोनोंं लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र सगड़ी व लालगंज में सभाएं की।
जिस गाड़ी में सपा का झण्डा, समझो होगा… pic.twitter.com/BxTMq0anZ0
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 6, 2021
सीएम ने सपा सरकार में रामपुर में गरीबोंं पर हुए अत्याचार को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस व बसपा चुप रही, जबकि भाजपा जुल्म का विरोध कर रही थी। सपा सरकार में जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें होगा जाना-पहचाना गुंडा का नारा चल पड़ा था। उन्होंने जिले में हुए विकास को अंगुलियोंं पर गिनाते हुए कहाकि 1,02,415 लोगोंं को मुफ्त में बिजली कनेक्शन, 7.41 लाख किसानोंं को सम्मान निधि, कन्या सुमंगला याेजना में 18 हजार बालिकाओं को 15 हजार रुपये, 2,170 विद्यालयोंं का कायाकल्प, 7,93,824 लोगों को फ्री अनाज दिया जा रहा है। ओडीओपी योजना में 7.12 करोड़ रुपये ऋण दिया गया है। जल्द ही आजमगढ़ के लोग मंदुरी से हवाई जहाज में उड़ान भी भर सकेंगे। दूसरी सरकारोंं में महिलाएं, गरीब उनके एजेंडे से बाहर थे, जबकि भाजपा सबके सहयोग से नया उत्तर प्रदेश और नया राष्ट्र बना रही है। कोरोना की विभीषिका की चर्चा करते कहा कि बचाव को सभी लोग वैक्सीन लगवाने की नसीहत दी। कहाकि मुश्किल के उस दौर में अवसरवादी बुआ-बबुबा, भाई-बहन सब नदारत थे। इनके लिए इनका परिवार ही देश तो प्रधानमंत्री व मेरे लिए देश व प्रदेश ही पूरा परिवार है। प्रधानमंत्री ने हमें वैक्सीन दी, इसका हमें एहसान मानाना चाहिए। दोनोंं ही जनसभाओं में औसतन 25 मिनट बोलने के दौरान मुख्यंमंत्री माफियाओं के दिन और लदने के संकेत देते अपनी वाणी को विराम जय-जय श्रीराम के साथ दिया तो जनसभा स्थल गुंजायमान हो उठा। इससे पूर्व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को एक-एक लाख का चेक, आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड व महिलाओंं को घरौनी सौंंपे।
Discussion about this post