BNP NEWS DESK। Pakistans propaganda आज भारतीय विदेश मंत्रालय और सेना की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को पूरी तरह से एक्सपोज करके रख दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक तस्वीर दिखाई, जिसने साफ कर दिया कि कैसे आतंकियों की गोद में पाकिस्तान की सेना और सरकार बैठी हुई है.
Pakistans propaganda तस्वीर में अमेरिका द्वारा आतंकी घोषित किए गए लश्कर-ए-तैय्यबा के हाफिज अब्दुल राउफ को आतंकियों की शोक सभा को संचालित करता नजर आ रहा है. आतंकियों के जनाजे राजकीय सम्मान के साथ निकाले जा रहे हैं.
राजकीय शोक से आतंकियों के जनाजे
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि यह भी अजीब है कि आतंकियों के अंतिम संस्कार पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे ताबूतों के साथ दिख रहे हैं. आतंकवादियों को राजकीय सम्मान देना पाकिस्तान में एक प्रथा हो सकती है, लेकिन यह हमारे लिए बहुत मायने नहीं रखती.
सिख समुदाय पर निशाना
विदेश सचिव ने कहा कि कल, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सिख समुदाय पर टारगेट हमला किया. पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हमला किया और सिख समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया, जिसमें मासूम लोग हमले की चपेट में आ गए. हमलों में तीन व्यक्ति मारे गए.
राफेल गिराने का झूठ
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान को झूठ बोलने की पुरानी आदत है. उनका झूठ बोलने का इतिहास 1947 से शुरू हुआ, जब उसने जम्मू-कश्मीर पर कब्जे के लिए संयुक्त राष्ट्र से झूठ बोला. विक्रम मिसरी ने भारतीय जेट गिराने के पाकिस्तानी दावों को भी झूठ का हिस्सा बताया.
ओसामा भी पाकिस्तान में मिला
विक्रम मिसरी ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बताते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी वहां पाए गए और उसे शहीद कहा गया. पाकिस्तान में कई यूएन-प्रतिबंधित आतंकी और अन्य देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकी मौजूद हैं.
पाकिस्तानी मंत्रियों का कबूलनामा
विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री द्वारा हाल ही में विदेशी मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकियों को पालने पोसने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश ने खुद यह बात मान ली हैं कि उनके और आतंकियों के पुराने रिश्ते हैं.पहलगाम पर UN में TRF की भूमिका का विरोध क्यों: विदेश सचिव ने कहा कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने दो बार ली, लेकिन पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में टीआरएफ की भूमिका को शामिल करने का विरोध किया.
भारत की कार्रवाई उकसावे से परे
विक्रम मिसरी ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के हवाले से दोहराया कि भारत का जवाब उकसावे वाला नहीं था. हमने सटीक और संतुलित जवाब दिया है. भारत का इरादा तनाव बढ़ाने का नहीं बल्कि केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाने का है.
पाकिस्तान की हरकतों का जवाब
विदेश चिव मिसरी ने पकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी मुल्क ने आगे कोई कार्रवाई की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान को उसी की भाषा में भारत जवाब देगा
Discussion about this post