बीएनपी न्यूज डेस्क। यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए वहां मौजूद विद्यार्थियों सहित सभी भारतीयों को संभावित मदद पहुंचाने के लिए भारतीय दूतावास कीव भी प्रयास कर रहा है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन से हेल्पलाइन नंबर संचालित किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय भारतीय दूतावास हेल्पलाइन नंबर-91 11 23012113, 91 11 23014104, 91 11 23017905, कंट्रोल रूम नंबर-1800118797 (नई दिल्ली) है। भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन से अपेक्षा की गई है कि दूतावास की वेबसाइट और इंटरनेट मीडिया (फेसबुक, ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम) पर सूचनाएं पोस्ट करें और उसका फालोअप करें। साथ ही 380 997300483, 380 997300428, 380933980327, 380 635917881 व 380 935046170 नंबर जारी किए गए हैं।
राज्य स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विद्यार्थियों और अन्य लोग जो अभी यूक्रेन में हैं, उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव से समन्वय के लिए राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया है। राज्य स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है, जिसका टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- (0522)1070, मोबाइल नंबर-9454441081 है।
यूक्रेन में फंसे जिले के विद्यार्थियोें के स्वजन निर्धारित प्रारूप पर दें सूचना
यूक्रेन में जनपद के जो विद्यार्थी व अन्य लोग हैं, उनके स्वजन सूचना कार्यालय जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कलेक्ट्रेट परिसर में निर्धारित प्रारूप में सूचनाएं दें। मसलन, यूक्रेन में फंसे विद्यार्थी/व्यक्ति का नाम व फोटोग्राफ्स, माता व पिता का नाम, अभिभावक/संबंधी का नाम, मोबाइल नंबर, जनपद का नाम, पूरा पता, किस कार्य के लिए यूक्रेन गए थे, फंसे व्यक्ति का यूक्रेन का पता, फंसे व्यक्ति का यूक्रेन में संपर्क दूरभाष नंबर, फंसा व्यक्ति वर्तमान में यूक्रेन में कहां पर हैं, का विवरण उपलब्ध कराएं।
Discussion about this post