BNP NEWS DESK। Krishna birthplace मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि -शाही ईदगाह मस्जिद परिसर स्थित श्रीकृष्ण कूप – शीतला माता के पूजा संबंधी अधिकार की मांग को लेकर दायर अर्जी पर दोनों पक्षों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में बहस पूरी कर ली। मंदिर पक्ष को पेन ड्राइव में फोटो वगैरह मंदिर पक्ष की तरफ से दिया गया है।
Krishna birthplace अब शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष जवाब देगा। अगली सुनवाई होली के बाद होगी।। कोर्ट डेट फिक्स करेगी। न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की अदालत में मंदिर पक्ष से जुड़े लोगों ने अर्जी देकर पूजा से रोकने का आरोप लगाया है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से वर्चुअल रूप से बहस में जुड़ीं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता तसनीम अहमदी ने पूजा के अधिकार के लिए वादी द्वारा दायर तत्काल आवेदन का विरोध किया।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार को मिली धमकी
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार को मोबाइल पर धमकी भरी काल आई है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को आतंकी संगठन का एजेंट बताते हुए मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को धमकी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में केस वापस नहीं लिया तो तुम्हें बम से उड़ा देंगे।
आशुतोष के अनुसार धमकी देने वाले ने देश विरोधी नारे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी की है। उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरी काल उस समय आई, जब वह मंगलवार की देर रात इलाहाबाद हाई कोर्ट पैरवी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे उन्हें फोन पर धमकी मिली।
धमकी देने वाले ने खुद को पीएफआई संगठन का एजेंट बताया है। सैनी थाने में इस मामले को लेकर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 507 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बीती रात 12:10 बजे आशुतोष पांडेय द्वारा सैनी थाने में धमकी दिए जाने के संबंध में तहरीर दी गई है। मामले में केस दर्ज कर मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।
The Review
Krishna birthplace
मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि -शाही ईदगाह मस्जिद परिसर स्थित श्रीकृष्ण कूप - शीतला माता के पूजा संबंधी अधिकार की मांग को लेकर दायर अर्जी पर दोनों पक्षों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में बहस पूरी कर ली।
Discussion about this post