BNP NEWS DESK। Gyser accident बाथरूम में गैस गीजर ऑन कर नहाने गई 33 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फरीदाबाद में एक नामी होटल में जीएम (जनरल मैनेजर) रुचा बुधवार शाम घर लौटने के बाद नहाने गई थीं। देर तक रुचा बाथरूम से बाहर नहीं आईं। परिजनों ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसियों को बुलाकर बाथरूम का गेट तोड़ा गया। अंदर रुचा बेसुध पड़ी थीं। परिवार अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। रुचा तीन महीने की गर्भवती थीं। गुरुवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत होना सामने आया है।
परिवार देर तक आवाज लगाता रहा, लेकिन गेट नहीं खुला
Gyser accident सेक्टर-28 चौकी प्रभारी एसआई हर्षवर्धन ने बताया कि रुचा स्नेहल शाह सेक्टर-29 में परिवार के साथ रहती थीं। परिवार ने बताया कि बुधवार रात 8.30 बजे रुचा नहाने गई थीं। परिवार देर तक आवाज लगाता रहा, लेकिन गेट नहीं खुला। गेट तोड़ने पर रुचा बेसुध मिलीं। एसआई ने बताया कि रुचा की शादी सात मार्च 2021 को हुई थी।
घटना की सूचना मायके वालों को दी गई। उनके पिता स्नेहल मनु भाई शाह गुरुवार दोपहर यहां पहुंचे, जिसके बाद तीन डॉक्टरों के पैनल ने रुचा का पोस्टमॉर्टम किया। बिसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं था
एसआई हर्षवर्धन ने बताया कि रुचा के पति परमप्रीत सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं। सामने आया कि बाथरूम में कहीं भी वेंटिलेशन के लिए स्पेस नहीं होने की वजह से गैस पूरे बाथरूम में भर गई। इससे रुचा बाथरूम में ही बेहोश हो गई।
ऑक्सिजन नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई। रुचा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का कुछ महीने पहले ही प्रमोशन हुआ था। वह गर्भवती थीं। घर में खुशियां आने से पहले ही रुचा की मौत हो गई।
The Review
Faridabad News
बाथरूम में गैस गीजर ऑन कर नहाने गई 33 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फरीदाबाद में एक नामी होटल में जीएम (जनरल मैनेजर) रुचा बुधवार शाम घर लौटने के बाद नहाने गई थीं।
Discussion about this post