बीएनपी न्यूज डेस्क। रिकी, फाल्गुनी व जोसेफ की जीत के साथ ग्रैमी अवार्ड-2022 में भारत की धूम मच गई। भारतीय गीतकार व संगीतकार रिकी केज ने दूसरी बार ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया। उन्हें यह अवार्ड ‘डिवाइन टाइड्स नामक म्यूजिक एलबम के लिए दिया गया। न्यूयार्क निवासी भारतवंशी गायिका फाल्गुनी शाह ने पहली बार ग्रैमी अवार्ड जीता। सर्वोत्तम बाल एलबम वर्ग में ‘अ कलरफुल वल्र्ड नामक एलबम के लिए फाल्गुनी को पुरस्कार प्रदान किया गया। भारतीय-अमेरिकी प्रोड्यूसर जोसेफ पटेल की समर आफ सोल को आस्कर के बाद ग्रैमी में भी सर्वोत्तम संगीत फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया।
लास वेगास के एमजीएम ग्रैैंड मार्की बालरूम में रविवार रात आयोजित 64वें ग्रैमी अवार्ड समारोह के दौरान आरजू आफताब ने सर्वोत्तम संगीत प्रदर्शन वर्ग में अपने गाने ‘मोहब्बत ‘ के लिए पुरस्कार हासिल किया। ग्रैमी अवार्ड पाने वाली वह पहली पाकिस्तानी महिला हैं। अमेरिकी गायक जान बैटिस्ट ने एलबम वी आर के लिए ट्राफी आफ द ईयर हसिल किया। उन्होंने 11 श्रेणियों में नामांकन हासिल किया था और पांच पुरस्कार झटके। समारोह में दो बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान ने अपने बेटे व गायक एआर अमीन के साथ शिरकत की। भारतीय रैपर व गीतकार डिवाइन भी मौजूद रहे।
बेंगलुरु निवासी रिकी ने डिवाइन टाइड्स में पोलैंड के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैैंड के साथ युगलबंदी की है। वर्ष 2015 में भी रिकी विंड्स आफ संसार के लिए ग्रैमी अवार्ड जीत चुके हैैं। अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में जन्मे रिकी पुरस्कार लेने के लिए जब अपने जोड़ीदार कोपलैैंड के साथ स्टेज पर आए, तो उन्होंने लोगों को ‘नमस्ते ‘ किया। कोपलैैंड का यह छठा अवार्ड है। रिकी ने इंस्टाग्राम पर समारोह की तस्वीर साझा करते हुए खुशी जाहिर की और आभार जताया।
मुंबई में जन्मीं फाल्गुनी उर्फ फालू वर्ष 2000 में करियर की तलाश में अमेरिका चली गई थीं। बाद में उन्होंने यो-यो मा, वाईक्लिफ जीन, फिलिप ग्लास, रिकी मार्टिन, ब्लूज ट्रैवलर और एआर रहमान जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ काम किया। फाल्गुनी ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा कर अवार्ड के लिए रिकार्डिंग अकादमी को धन्यवाद दिया।
ट्रेवर नूह ने दूसरी बार समारोह की मेजबानी की। पहले यह समारोह 31 जनवरी को लास एंजिलस में आयोजित होने वाला था।
आस्कर के बाद ग्रैमी अवार्ड समारोह के ‘इन मेमोरियम ‘ खंड में भी दिग्गज गायिका लता मंगेशकर व संगीतकार बप्पी लहरी को शामिल नहीं किया गया। इसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। इंटरनेट मीडिया यूजर ने तो ग्रैमी की आलोचना करते हुए यहां तक कह डाला कि उसके समारोह में केवल अमेरिकी कलाकारों को सम्मान दिया जाता है।
Discussion about this post