BNP News Desk। MP Atul Rai अदालत में पेशी पर आए सांसद अतुल राय गुरुवार को कचहरी परिसर में बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिसकर्मियों व समर्थकों ने उनको उठाकर अदालत तक पहुंचाया। उनके वकीलों ने इलाज कराने के लिए नजदीक के हास्पिटल ले जाने की बात कही। अदालत ने उन्हें एक डाक्टर के साथ एंबुलेंस से वापस नैनी जेल भेज दिया।
नैनी केंद्रीय जेल में बंद घोसी MP Atul Rai को रेप पीड़िता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में एसीजेएम पंचम एमपी/एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में पेश होना था। उनका न्यायिक रिमांड बनाने के लिए वारंट बी पर तलब किया गया था। एंबुलेंस से ही वो नैनी जेल आए। दोपहर डेढ़ बजे जिला अदालत के गेट पर लगभग डेढ़ बजे पहुंचे। वहां से कोर्ट में ले जाने के लिए गेट खोलने के लिए देर तक इंतजार किया। अनुमति नहीं मिलने पर एम्बुलेंस से उतारकर अदालत की ओर जाने लगे। थोड़ी ही दूर गए थे कि गश खाकर गिर पड़े। इससे उनके साथ चल रहे पुलिस कर्मियों व समर्थकों में अफरा-तफरी मच गई। उन्हें किसी तरह हाथ-पैर पकड़कर उठाते हुए अदालत तक पहुंचाया गया।
दरअसल नैनी केंद्रीय जेल में बंद सांसद अतुल राय को दुराचार पीड़िता के आत्महत्या के मामले में बतौर साजिश रचने के आरोप में न्यायिक रिमांड बनाने के लिए वारंट बी पर तलब किया था। उसी क्रम में सांसद को जिला अदालत के गेट पर लगभग डेढ़ बजे एम्बुलेंस से लाया गया, वहां से कोर्ट में ले जाने के लिए गेट खोलने के लिए काफी देर तक इंतजार किया। अनुमति नहीं मिलने पर उसे एम्बुलेंस से उतारकर कोर्ट परिसर लाया गया। लगभग 100 कदम ही आये होंगे तभी अचानक कोर्ट में पेश होने के पहले ही गश खाकर जमीन पर गिर पड़े।
अदालत में सांसद के अधिवक्ता अनुज यादव ने आवेदन देकर कहा कि सांसद को केंद्रीय कारागार नैनी से गम्भीर बीमारी की अवस्था मे लाया गया है। सांसद को एम्बुलेंस से नीचे उतारा गया तब बेहोश होने पर हाथ पैर पकड़कर बेरहमी के साथ कोर्ट में लाया गया। सांसद की हालत चिंताजनक है मुंह से झाग निकल रहा था। इन परिस्थितियों में तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार कराने का अनुरोध किया गया। अदालत ने सांसद को एक डाक्टर के साथ बिना रिमांड बनाये नैनी कारागार वापस भेजने के साथ 13 सितम्बर को वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी कराने का आदेश दिया।
The Review
MP Atul Rai
अदालत में पेशी पर आए सांसद अतुल राय गुरुवार को कचहरी परिसर में बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिसकर्मियों व समर्थकों ने उनको उठाकर अदालत तक पहुंचाया।
Discussion about this post