BNP NEWS DESK। GANESOTASAV अगसत्यकुण्ड स्थित शारदा भवन के 95वें गणेशोत्सव का शुक्रवार को भव्य गणपति शोभायात्रा के साथ समापन हुआ। विगत 18 तारीख से चल रहे इस पंच दिवसीय उत्सव का भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन प्रातः 11 बजे डा.रागिनी सरना द्वारा भैरवी सभा में गाइये गणपति जग वंदन ……गाकर भगवान की स्तुति की गयी।
परम्परागत उत्सव का हुआ समापन
शाम 4 बजे आरती के उपरांत शारदा भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तजन शामिल थे और गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते रहे। यात्रा जंगमबाडी से गोदौलिया होते हुए कोतवालपुरा के रास्ते साक्षी विनायक पर आकर रुकी। यहाँ पर भक्तों ने भगवान की आरती उतारी। इसके बाद विश्वनाथ गली सिंह द्वारा होते हुए वापस शारदा भवन पहुंची।
यहाँ पर एक बड़े पात्र में गंगा जल संकलित किया हुआ था जिसमें गणेश जी की प्रतिमा का मंत्रोच्चार के साथ विसर्जन किया गया। शोभायात्रा के दौरान प्रत्येक मार्ग पर लोगों ने अपने – अपने घरों की छत से काफी मात्रा में पुष्प वर्षा की और जयकारे लगाकर अभिनंदन किया।
प्रातः भैरवी सभा में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ भी पहुँचकर आशीर्वाद लिए। इस पूरे आयोजन के प्रमुख सूत्रधार पंडित यादव राव पाठक व उनके अनुज भ्राता डा.विनोद राव पाठक थे। आगतों का स्वागत स्मिता वी पाठक ने किया। संयोजन कपिल व स्वप्निल पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर वरद राव पाठक ने दिया।
The Review
GANESOTASAV
GANESOTASAV अगसत्यकुण्ड स्थित शारदा भवन के 95वें गणेशोत्सव का शुक्रवार को भव्य गणपति शोभायात्रा के साथ समापन हुआ।
Discussion about this post