बीएनपी न्यूज डेस्क। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में ईवीएम तथा वीवीपैट के उपयोग किये जाने के दृष्टिगत जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु 4 मोबाइल एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
एलईडी वैन जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट प्रणाली में मतदान करने की प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी देंगी
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में ईवीएम तथा वीवीपैट के उपयोग किये जाने के दृष्टिगत जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर ईवी के साथ वीवीपैट प्रणाली में मतदान करने की प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी आम जनमानस, राजनैतिक दलों, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों/ओपिनियन मेकर्स, शिक्षा विद आदि को दिये जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैम्प कार्यालय से 4 मोबाइल एलईडी वाहन को प्रतिदिन विधानसभावार निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार रवाना किया।
संबंधित वाहन के टेक्निकल प्रभारी द्वारा ईवीएम पर वोट डालने की प्रक्रिया को लगातार जनसाधारण में जागरूक किया जायेगा। साथ ही साथ वीवीपैट मशीन के द्वारा मतदाताओं को उनके द्वारा डाले गए वोट का प्रदर्शन भी मशीन के द्वारा समझाया जायेगा जिससे पहली बार मतदाता बनने वाले युवा मतदाता में अच्छी खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है, क्योंकि वह इस मशीन के माध्यम से पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा उन महिला मतदाताओं को भी जागरूक किया जा रहा है। जो पहले से मतदाता है लेकिन किसी भी मतदान में उन्होंने ईवीएम से अपना मतदान नहीं किया इस प्रकार इस प्रचार वाहन के पहुंचते ही मतदान केंद्रों के आसपास भीड़ इकट्ठा हो जाती है तथा वोटर अपने अपने मताधिकार का वोट प्रदर्शन देखने के लिए काफी उत्साही दिखाई पड़ रहें हैं।
Discussion about this post