BNP NEWS DESK | Ganga Vilas नदी जलमार्ग पर दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा पर जाने के लिए कोलकाता से चले गंगा विलास की रफ्तार कोहरे ने रोक दी। सोमवार को दोपहर बाद क्रूज काशी की सीमा में जरूर आ गया लेकिन धुंध के चलते शहर से सात किलोमीटर दूर ढाब क्षेत्र में ही लंगर डालना पड़ा।
रामनगर मल्टी माडल टर्मिनल लाया जाएगा
Ganga Vilas इसे मंगलवार को रामनगर मल्टी माडल टर्मिनल लाया जाएगा। इससे डिब्रूगढ़ जाने के लिए स्विटजरलैंड के 32 सैलानी भी दोपहर तक आ जाएंगे। मौसम ने साथ दिया तो इससे ही उन्हें चुनार तक भ्रमण कराया जाएगा। वहां से 12 जनवरी को वापसी होगी और 13 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे।
काशी से डिब्रूगढ़ तक की गंगा विलास क्रूज यात्रा के टाइम शेड्यूल का पिछले माह काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोकार्पण किया था।
कोलकाता से 22 दिसंबर को गंगा विलास स्विटजरलैंड के 32 यात्रियों को लेकर काशी के लिए चला था। इनमें चार सैलानी पटना में उतर गए। शेष 28 सैलानी रविवार को गाजीपुर में पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से वाराणसी आ गए थे। अपनी यात्रा पूरी करने के बाद वे मंगलवार दोपहर प्लेन से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
क्रूज पर एक पायलट के साथ दो मास्टर
क्रूज गंगा विलास का सफर सुगम हो इसके लिए एक पायलट के साथ दो मास्टर भी हैं। इसके अतिरिक्त सैलानियों के खाने-पीने से लेकर साफ-सफाई और क्रूज की मरम्मत आदि के लिए 20 कर्मी भी मौजूद हैं।
12 हजार लीटर भरा जाएगा ईंधन, यातायात रुकेगा
रामनगर बंदरगाह पर गंगा विलास में 12 हजार लीटर डीजल भरा जाएगा। बताया जा रहा है कि क्रूज बंदरगाह पहुंचने के दौरान राजघाट और सामने घाट पुल पर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए बंदरगाह पर अभी से सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
एक नए युग की शुरूआत
भारत के लिए नदी क्रूज पर्यटन के क्षेत्र में यह सेवा एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा। यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के पांच राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा।
The Review
Ganga Vilas
Ganga Vilas नदी जलमार्ग पर दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा पर जाने के लिए कोलकाता से चले गंगा विलास की रफ्तार कोहरे ने रोक दी।
Discussion about this post