BNP NEWS DESK। CCS ACADEMY सीसीएस एकेडमी के दशाश्वमेध और मण्डुवाडीह ब्रांच के विद्यार्थियों ने गत वषा की तरह इस वर्ष भी दसवी एवं बारहवी बोर्ड एग्जाम में अपना परचम लहराया। संस्था के कक्षा 10 के छात्र सौरव यादव–92.4% अंक पाकर प्रथम स्थान पर ,श्रुति गुप्ता 91.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही तथा हर्ष मौर्या 90.8% अंकों के साथ संस्था में तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा प्रिंस मिश्रा और साम्भवी कुमारी ने क्रमशः 90.4% एवम् 90% प्राप्त किया।
CCS ACADEMY कक्षा 12 छात्रा निधि समृद्धि ने कुल 92.4% अंक पाकर संस्था एवम् वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,एवम् बुशरा मेराज को 90.8% अंकों के साथ द्वितीय स्थान।
विज्ञान वर्ग में भूमि दीक्षित 86.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही एवम् सौरभ दूबे–85% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। संस्था का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यार्थियों को बधाई देते हुए संस्था के चेयरमैन रो.आनन्द किशोर मिश्रा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और सही कॅरियर चुनने की सलाह दी। प्रधानाचार्या अरून्धती मिश्रा ने कहा की आपके सर्वोच्च अंक आपकी असीम प्रतिभा को दर्शाता है।
संस्था के डायरेक्टर अंकित मिश्रा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। केशकी मिश्रा ने कहा कि अब आप अपनी पूरी क्षमता का सही उपयोग करके देश के लिए एसेट बने‚ न कि लायबिल्टी। इस दौरान सभी सफल मेधावी छात्र–छात्राओं को मेरिट मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दशाश्वमेध ब्रांच के कोऑर्डिनेटर चंचल कुमार सान्याल एवं मण्डुवाडीह ब्रांच की कोऑर्डिनेटर प्रीतिका शर्मा ने बच्चों को उनके परीक्षाफल की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
The Review
CCS ACADEMY
CCS ACADEMY के दशाश्वमेध और मण्डुवाडीह ब्रांच के विद्यार्थियों ने गत वषा की तरह इस वर्ष भी दसवी एवं बारहवी बोर्ड एग्जम में अपना परचम लहराया ।
Discussion about this post