BNP NEWS DESK। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का हमलावर कुत्ता (Assault Dog) गंभीर रूप से घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए वहीं, कुत्ता ‘ज़ूम’ Zoom Dog घायल हो गया। इस मुठभेड़ में दो सैनिक भी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के तंगपावा इलाके में रविवार रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सोमवार की सुबह सेना ने ‘जूम’ नाम के अपने हमलावर कुत्ते को उस घर के अंदर भेजा, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस अभियान में आतंकवादियों की दो गोली लगने के कारण जूम घायल हो गया।
गोलीबारी में दो आतंकवादी ढेर
सेना की चिनार कॉप्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “अनंतनाग में भारतीय सेना Indian Army और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए जॉइंट ऑपरेशन तंगपावा के तहत क्षेत्र की घेराबंदी की गयी। गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए जबकि दो सैनिक और सेना का एक कुत्ता घायल हो गया। सैनिकों को 92 बीएच तक पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर है। आतंकवादियों के पास से दो AK राइफल्स भी बरामद हुए हैं। ऑपरेशन के दौरान सेना का हमलावर कुत्ता ‘जूम’ आतंकियों से भिड़ने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सेना के श्रीनगर पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।”
सेना की चिनार कॉर्प्स ने शेयर किया भावुक वीडियो
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने जूम का एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वीडियो में जूम को प्रशिक्षण देते हुए दिखाया गया है।
We wish Army assault dog 'Zoom' a speedy recovery. #Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/i1zJl0C2Gw
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 10, 2022
वीडियो में जूम को उच्च प्रशिक्षित, भयंकर और प्रतिबद्ध बताया गया है. यह भी बताया गया है कि जूम को आतंकियों की धरपकड़ करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था और कई सक्रिय अभियानों में वह शामिल रहा है। वीडियो में बताया गया है, ”10 अक्टूबर को तड़के अनंतनाग के कोकेरनाग में आतंकियों के खिलाफ एक अभियान में जूम को उस घर में जाने की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी।
जूम ने आतंकियों की पहचान की और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे भी दो गोलियां लग गईं. घायल होने के बावजूद बहादुर जूम ने अपना काम जारी रखा, जिसके चलते दो आतंकियों को मार गिराया गया। जूम का श्रीनगर में इलाज चल रहा है, आइये जूम के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।
The Review
Zoom Dog
सेना ने ‘जूम’ नाम के अपने हमलावर कुत्ते को उस घर के अंदर भेजा, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस अभियान में आतंकवादियों की दो गोली लगने के कारण जूम घायल हो गया।
Discussion about this post