BNP NEWS DESK। T20 world cup मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य था जो उसने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स, इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे जिन्होंने सर्वाधिक 52 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। स्टोक्स के अलावा जोस बटलर ने 26 रन की पारी खेली।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 38 रन की पारी शान मसूद ने खेली। उनके अलावा बाबर आजम ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
T20 world cup बल्लेबाजी में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स, जिन्होंने नाबाद 52 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान जॉस बटलर ने धमाकेदार 26 रन बनाये और टीम का मोमेंटम तय कर दिया। बाद में हैरी ब्रुक (20) और मोईन अली (19) ने पारी संभाली और टीम के जीत के करीब पहुंचाया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये। पाकिस्तान की ओर बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ शान मसूद टिक सके। उन्होंने 28 गेंदों में 38 रन बनाये, जबकि शादाब ने 20 रनों का योगदान दिया। बाकी का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका। सैम करन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट लिए।
वेस्टइंडीज के साथ की बराबरी
T20 Champion इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है और उसने इस मामले में वेस्टइंडीज की बराबरी कर ली है। इससे पहले इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में 2010 में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। यह वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में आयोजित किया था। वह ऐसा करने वाली पहली नॉन एशियन टीम बनी थी।
इससे पहले यह कारनामा केवल वेस्टइंडीज ने किया था। वेस्टइंडीज की टीम ने 2012 और 2016 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। श्रीलंका में आयोजित इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने मेजबान देश को 36 रन से हराया था। 2016 में वेस्टइंडीज दोबारा चैंपियन बनी और उसने फाइनल में इंग्लैंड टीम को हराया। यह वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हुआ था।
The Review
T20 world cup
T20 world cup मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है।
Discussion about this post