BNP NEWS DESK। Dr. Vishweshwar Bhattacharya वाराणसी के बंग समाज के लोगों ने राष्ट्रीय बंग समाज के बैनर तले रविवार को बीएचयू के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. विश्वेश्वर भट्टाचार्य को एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जनस ऑफ इंडिया द्वारा “प्लास्टिक सर्जन फॉर द इयर 2022″ से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष में सुन्दरपुर स्थित राजेंद्र विहार कॉलोनी के ओंकार भवन में आयोजित किया गया। द एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जन ऑफ इंडिया का सर्वोच्च पुरस्कार “द प्लास्टिक सर्जन ऑफ द ईयर 2022” प्राप्त किया। यूपी और अन्य उत्तर पूर्वी राज्यों से प्राप्त करने वाले पहले और देश में 9वें चिकित्सक।
कोई भी कार्य शॉर्टकट में नहीं होता
डॉ विश्वेश्वर भट्टाचार्य ने कहा कि कोई भी कार्य शॉर्टकट में नहीं होता है उसके लिए जमीनी स्तर से ऊपर उठने के लिए निरंतर प्रयास एव इमानदारी के साथ मेहनत की जरुरत होती है। डाक्टरी पेशे में ज्यादातर शरीर के अंतरंगों का चिकित्सा किया जाता है लेकिन प्लास्टिक सर्जरी में डाक्टरों द्वारा किया गया हर एक इलाज जो बाहरी अंगों में किया जाता है। जो समाज के सामने परिलक्षित होता है।
चिकित्सा से समाज में एक नए आत्मविश्वास के साथ जीने की शक्ति मिलता है
समाज के उन रोगियों को जो अपने अंगों में हुए विकृति के कारण समाज में तिरस्कृत महसूस करते है उनको इस चिकित्सा से समाज में एक नए आत्मविश्वाश के साथ जीने की शक्ति मिलता है। इस प्रकार प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से जो भी चिकित्सा होता है उससे मरीज के साथ-साथ चिकित्सक को भी पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होती है।
भारत वर्ष में ये मेरा स्वभाग्य है कि मै नौवा व्यक्ति हूं जिसे ये पुरुस्कार प्राप्त हुआ है जिसके पीछे मेरे छियालीस वर्ष का अनुभव, मेहनत व परिणाम देखा गया है। इस पुरस्कार को लेने के पहले कड़ी परीक्षा से होकर गुजारना पड़ता है और भारत वर्ष में ये पुरुस्कार प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है।
प्लास्टिक सर्जरी कर लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई
कार्यक्रम के संयोजक देव भट्टाचार्य ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि डॉ विश्वेश्वर भट्टाचार्य ने प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में जिस तरह बेहतरीन कार्य किया है उससे संपूर्ण भारत वर्ष अच्छी तरह परिचित है व उनके द्वारा प्लास्टिक सर्जरी कर लाखों लोगों एवं उनके परिवारों के चेहरे पर जो मुस्कान लाई गई है। यह काबिले तारीफ है, वाराणसी के लोग उनकों डाक्टर के स्थान पर भगवान के रूप में जानते है।
कार्यक्रम का संचालन चंदन दास गुप्त व मेघा मुखर्जी ने किया धन्यवाद व्यापन तरुण मुखर्जी व आशुतोष पाल ने किया व मुख्य रूप से कार्यक्रम में पवित्र मैती, उदयन चटर्जी, डीके विश्वास, चंद्रनाथ मुखर्जी, देवाशीष दास, सुबीर घोष, सुदेशना बासु, अलोक भट्टाचार्य, पीयूष भट्टाचार्य, अनुज नाग, जगन्नाथ घोष एव समाज के सैकड़ो प्रबुद्धजनों ने इस कार्यक्रम में सभागिता किया
The Review
Dr. Vishweshwar Bhattacharya
Dr. Vishweshwar Bhattacharya वाराणसी के बंग समाज के लोगों ने राष्ट्रीय बंग समाज के बैनर तले रविवार को बीएचयू के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. विश्वेश्वर भट्टाचार्य को एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जनस ऑफ इंडिया द्वारा “प्लास्टिक सर्जन फॉर द इयर 2022" से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष में सुन्दरपुर स्थित राजेंद्र विहार कॉलोनी के ओंकार भवन में आयोजित किया गया
Discussion about this post