BNP NEWS DESK। Discussion with PM प्रधानमंत्री के साथ होने वाली 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा पे चर्चा को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भारी उत्साह है। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि इस बार 20 लाख से ज्यादा लोगों ने उनसे परीक्षा से जुड़े तनाव, फिटनेस आदि मुद्दों पर सीधे सवाल पूछे है।
Discussion with PM यह बात अलग है कि समय की पाबंदियों के चलते पीएम चर्चा के दौरान सिर्फ आठ से दस सवालों के ही जवाब दे पाएंगे। फिलहाल एनसीईआरटी इन सभी सवालों को मुद्दों के आधार पर संकलित करने में जुटी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को चर्चा में शामिल किया जा सके।
शिक्षकों और अभिभावकों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में परीक्षा पे चर्चा से जुड़ी जानकारियां साझा की और कहा कि पीएम की छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ होने वाली यह चर्चा अब जनआंदोलन का रूप ले रही है। इस बार चर्चा में 38 लाख से ज्यादा लोगों ने शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना से अधिक है।
वर्ष 2022 में इस चर्चा में करीब 15 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। उन्होंने वर्ष 2018 के आंकड़े सामने रखते हुए बताया कि यह चर्चा कैसे जन आंदोलन का रूप ले रही है। पहली बार वर्ष 2018 में इस चर्चा में सिर्फ 22 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे।
शिक्षा मंत्री बोले- चर्चा जन आंदोलन का ले रही है रूप, ज्यादातर सवाल
एक सवाल के जवाब में प्रधान ने बताया पीएम के साथ होने वाली इस चर्चा में देश और दुनिया के करोड़ों लोग जुड़ेंगे और सभी माध्यमों से इसका सीधा प्रसारण होगा। सभी शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों को इस कार्यक्रम को दिखाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए है। जबकि तालकटोरा स्टेडियम में पीएम की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम में करीब ढाई हजार छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल होंगे। इनमें अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग शिक्षा बोर्डों से 102 छात्र और कला उत्सव के विजेता 80 बच्चे भी शामिल होंगे।
तनाव, स्वास्थ्य और कैरियर आदि मुद्दों से जुड़े सवाल
देश के अलग-अलग हिस्सों से बुलाए गए यह बच्चे गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह सभी 29 जनवरी को अतिथि के रूप में बीटिंग रिट्रीट में भी शामिल होंगे। इस बीच इन बच्चों को राजघाट, सदैव अटल, पीएम म्यूजियम आदि का भ्रमण भी कराया जाएगा।
The Review
Discussion with PM
प्रधानमंत्री के साथ होने वाली 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा पे चर्चा को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भारी उत्साह है।
Discussion about this post