बीएनपी न्यूज डेस्क। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पर्चा लीक मामले में डीआईओएस डा. ब्रजेश मिश्र को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित उनके कार्यालय के कई लोगों के बयान दर्ज किए गए। अंग्रेजी विषय का पर्चा कहां से लीक हुआ, इसकी जानकारी करने में पुलिस की टीम लगी है। प्रकरण के सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक व सभापति विनय कुमार पांडेय ने आदेश जारी किए हैं कि अंग्रेजी विषय 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज के पर्चे जिन ज़िलों में गए थे, उन सभी 24 जिलों में परीक्षा निरस्त की गई है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पर्चा लीक मामले में डीआइओएस डा. ब्रजेश मिश्र को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित उनके कार्यालय के कई लोगों के बयान दर्ज किए गए। प्रकरण को लेकर दिन भर प्रशासन में खलबली मची रही। अंग्रेजी विषय का पर्चा कहां से लीक हुआ, इसकी जानकारी करने में पुलिस की टीम लगी है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक व सभापति विनय कुमार पांडेय ने आदेश जारी किए हैं कि अंग्रेजी विषय 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज के पर्चे जिन ज़िलों में गए थे, उन सभी 24 जिलों में परीक्षा निरस्त की गई है।
इन जिलों में परीक्षा निरस्त हुई
बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा ,आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, रामपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर
इंटरमीडिएट के अंग्रेेजी विषय का पेपर आउट होने के मामले मेें कस्बा स्थित गंगोत्री इंटर कालेज से तीन शिक्षकों को पुलिस उठाकर पूछताछ के लिए ले गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव ने बताया कि पेपर लीक मामले में तीन शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। जांच चल रही है, दोष सिद्ध हुआ तो कठोर करवाई की जाएगी। इस प्रकरण को लेकर हर परीक्षा केंद्र के कक्ष निरीक्षक भी सहमे हुए हैं।
हाईस्कूल संस्कृत के बाद इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पर्चा लीक होने पर प्रशासनिक अमला सख्त रूख अपनाते हुए बुधवार को क्षेत्र के हर परीक्षा केंद्र का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। रसड़ा के उपजिलाधिकारी दीप शिखा सिंह, सीओ भूषण वर्मा, गड़वार इंस्पेक्टर श्रीधर पांडेय ने चोगड़ा व जगदीशपुर और गांधी इंटर कालेज चिलकहर का सीसी फुटेज चेक किया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर भी लगभग चार घंटे तक इस क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
Discussion about this post