BNP NEWS DESK ।रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा भेलूपुर स्थित होटल में विश्व विख्यात महावास्तु शास्त्र आचार्य शालिनी दीक्षित( लखनऊ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी
ROTARY CLUB VARANASI CENTRAL आज के आधुनिक जीवन में हमारी आर्थिक, स्वास्थ्य ,घर सुख शांति,व्यापार, वास्तु का क्या प्रभाव पड़ता है।
आपने बताया कि किस प्रकार नए भवन को निर्माण करने में वास्तु ध्यान में रखते हुए निर्माण किया जा सकता है
पुराने मकान में किस प्रकार कुछ छोटे-मोटे चेंज करके घर के वास्तु को सुधारा जा सकता है
अस्पताल और फैक्ट्री के निर्माण में किस चीजों का ध्यान रखना चाहिए
आचार्य दीक्षित जी ने विस्तार से विषय में परिचर्चा की
उपस्थित क्लब के सदस्यों ने कुछ प्रश्न पूछे
जिनका आचार्य शालिनी दीक्षित जी ने उत्तर दिया एवं उपाय बताएं
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज जाजोदिया ने की
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सीएअतुल सेठ ने किया
मुख्य अतिथि का जीवन परिचय श्रीमती मोना मेहरोत्रा ने पढ़ा
मुख्य अतिथि का स्वागत श्रीमती काजल गौतम ने किया
क्लब सूचना अजीत मेहरोत्रा ने दी
मुख्य अतिथि का स्वागत अजय गौतम जी ने किया
धन्यवाद जितेंद्र सिन्हा जी ने दिया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोना मेहरोत्रा
अजय गौतम, सीमा अग्रवाल, स्मिता भार्गव, राजे, सतीश बजाज, ललित गुप्ता, अशोक सिंघल, संजय जेटली जयप्रकाश मुद्रा आदि लोग उपस्थित थे
The Review
ROTARY CLUB VARANASI CENTRAL
रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा भेलूपुर स्थित होटल में विश्व विख्यात महावास्तु शास्त्र आचार्य शालिनी दीक्षित( लखनऊ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी
Discussion about this post