Bnp news desk। Actress Suicide सारनाथ की बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल सोमेंद्र के कमरा नंबर 105 में रविवार की सुबह भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस घटना को प्रथम दृष्ट्या खुदकुशी मान रही है। हालांकि सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। सूचना के बाद पहुंची फोरेंसिक टीम भी कमरे की जांच कर साक्ष्य जुटाने में जुटी रही। पुलिस ने जांच के लिए अभिनेत्री का मोबाइल कब्जे में ले लिया है।
Actress Suicide भदोही के चौरी क्षेत्र के परसीपुर की मूल निवासी आकांक्षा बसई, पालघर, नालासोपारा ईस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) में परिवार के साथ रहती थी। वह भोजपुरी फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नही की शूटिंग के लिए बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल में 22 मार्च की देर रात करीब तीन बजे पहुंची थी। आकांक्षा के साथ मेकअप आर्टिस्ट राहुल शर्मा व हेयर ड्रेसर रेखा मौर्या व ब्वाय संजय कुमार यादव भी थे। शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे आकांक्षा एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए गई थी।
राहुल ने दरवाजा खटखटाया व कालबेल बजाया लेकिन अंदर न कोई हरकत हुई और न ही प्रतिउत्तर में कोई आवाज आई
वापस देररात करीब एक बजकर 55 मिनट पर आई और बगल के कमरे में ठहरी हेयर ड्रेसर रेखा शर्मा से चाभी लेकर अपने कमरे में चली गई। रविवार की सुबह 10 बजे नाटी इमली क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग के लिए सेट से होटल मे ठहरे मेकअप आर्टिस्ट राहुल के मोबाइल पर फोन आया कि हीरोइन को लेकर आओ। इसके बाद राहुल ने दरवाजा खटखटाया व कालबेल बजाया लेकिन अंदर न कोई हरकत हुई और न ही प्रतिउत्तर में कोई आवाज आई। इस पर उसने होटल के मैनेजर रितेश कुमार मेहता को सूचित किया।
रितेश ने इंटरकाम से काल लगाई। काल नहीं उठने पर मास्टर चाभी से कमरा खोला तो भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका देख भौचक हो गए। होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय व थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि अभिनेत्री की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मौके से शराब की बोतल व सिगरेट के डिब्बे को जांच के लिए कब्जे में लिया। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामला प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
रात में छोडऩे आया युवक
होटल मैनेजर ने बताया कि शनिवार की रात साढ़े आठ बजे आकांक्षा दुबे किसी जन्मदिन पार्टी में गई थी। वहां से जब देर रात वापस आई तो अभिनेत्री को कमरे तक पहुंचाने एक युवक भी आया था। वह लडख़ड़ाते हुए अपने कमरे में गई। साथ आया युवक लगभग 17 मिनट तक अभिनेत्री के साथ कमरे में रहा और उसके बाद गया। सुबह कमरे का दरवाजा खोलने पर कमरे की लाइट जल रही थी और बाथरूम का नल खुला था।
रविवार को होनी थी शूटिंग
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग रविवार को नाटी इमली क्षेत्र में होनी थी लेकिन इस घटना के बाद डायरेक्टर विकास श्रीवास्तव , एसोसिएट डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव, हीरो अखिलेश वर्मा, सहित यूनिट के अन्य लोग होटल पहुंच गए।
बिना लाइसेंस के एक वर्ष से चल रहा होटल
बुद्धा सिटी कालोनी में होटल सोमेंद्र का लाइसेंस नही है। होटल के मालिक रत्नेश सिंह हैं। होटल के लाइसेंस के मामले में सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने रजिस्टर व होटल के अन्य दस्तावेज की जांच की। मैनेजर रितेश कुमार मेहता ने बताया कि होटल लगभग एक वर्ष से चल रहा है लेकिन अग्निशमन विभाग से एनओसी न मिलने से लाइसेंस रुका हुआ है।
The Review
Actress Suicide
सारनाथ की बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल सोमेंद्र के कमरा नंबर 105 में रविवार की सुबह भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे का शव फंदे पर लटका मिला।
Discussion about this post