Bnp news desk। G-20 in Brazil भारत के बाद अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिलने से ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा गदगद हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि जी-20 की अध्यक्षता उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। कहा, अगले वर्ष होने वाले सम्मेलन में ब्राजील मुख्य मुद्दे के रूप में असमानता को उठाएगा।
G-20 in Brazil नई दिल्ली में सोमवार को प्रेसवार्ता में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डी सिल्वा ने कहा कि दुनिया में आज संतुलन की जरूरत है। लिंग, जाति, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी और भुखमरी के रूप में असमानता प्रमुख मुद्दा है।
जी-20 के संस्थापक सदस्यों में से एक ब्राजील के राष्ट्रपति डी सिल्वा ने कहा कि जी-20 जैसी बैठकों ने बहुध्रबीय दुनिया की महत्ता को दर्शाया है। कहा, मैं भारत को सफल आयोजन कराने के लिए बधाई देता हूं। भारतीयों ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल बायोफ्यूल अलाइंस का एलान बहुत बढ़या फैसला है।
पुतिन की गिरफ्तारी पर सरकार नहीं, कोर्ट लेगी निर्णय
प्रेसवार्ता में सोमवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गिरफ्तारी का निर्णय ब्राजील सरकार या संसद नहीं बल्कि न्यायपालिका लेगी। उनसे पूछा गया था कि ब्राजील में अगले साल आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति भाग लेंगे तो क्या उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डी सिल्वा ने कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय अपराध कोर्ट द्वारा जारी वारंट का अध्ययन करना चाहता हूं। क्योंकि अमेरिका, रूस व भारत ने संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
जी-20 घोषणा पत्र ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने का सकारात्मक संकेत दिया : चीन
चीन ने सोमवार को कहा कि जी-20 के नई दिल्ली घोषणा पत्र ने सकारात्मक संकेत दिया है कि इस प्रभावशाली समूह के सदस्य देश वैश्विक चुनौतियों से निपटने तथा आर्थिक सुधार के लिए हाथ मिला रहे हैं। भारत को शनिवार को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता तब मिली थी जब उसकी अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों से पार पाते हुए एक सर्वसम्मत घोषणा पत्र को अपनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक विश्वास की कमी को खत्म करने का आह्वान किया था।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से जब एक मीडिया ब्रीफिंग में पूछा गया कि चीन जी-20 शिखर सम्मेलन के नतीजे को कैसे देखता है तो उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र यह संकेत देता है कि जी-20 देश वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए हाथ मिला रहे हैं जोकि दुनिया को सकारात्मक संकेत दे रहा है।
The Review
G-20 in Brazil
G-20 in Brazil भारत के बाद अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिलने से ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा गदगद हैं।
Discussion about this post