बीएनपी न्यूज डेस्क। आईपीएल 2022 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर विजयी आगाज किया है। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और ललित यादव ने हारी बाजी जीत ली। दोनों ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मैच जिताया।
दिल्ली ने मुंबई को चार विकेट से हरा दिया है। मुंबई की टीम एक बार फिर सीजन का पहला मैच हार गई है। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और ललित यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की। एक समय पर दिल्ली के छह विकेट गिर चुके थे और ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से यह मैच जीत सकती है। हालांकि, अक्षर पटेल और ललित यादव ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मैच जिता दिया। अक्षर पटेल और ललित यादव के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। ये जोड़ी दिल्ली की टीम को मैच में वापस ले आई है। अब तक ये दोनों 27 गेंद में 64 रन जोड़ चुके हैं।
दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ 10 रन की जरूरत है और मुंबई एक बार फिर सीजन का शुरुआती मैच हारने की कागार पर पहुंच चुकी है। दिल्ली को जीत के लिए 19 गेंद में 32 रन की जरूरत है। अक्षर पटेल और ललित यादव क्रीज पर बने हुए हैं। इन दोनों के बीच 21 गेंद में 42 रन की साझेदारी हो चुकी है और दिल्ली की टीम मैच में बनी हुई है। मुंबई के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में बहुत महंगे साबित हुए हैं और अब रोहित के लिए परेशानी बढ़ चुकी है।
- ईशान किशन ने आईपीएल करियर का दसवां अर्धशतक लगाया
ईशान किशन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। पारी की शुरुआत करने वाले किशन अब तक क्रीज में जमे हुए हैं और अपने आईपीएल करियर का दसवां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। बतौर ओपनर उन्होंने लगातार चौथी पारी में अर्धशतक लगाया है। 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 148 रन हो चुका है।
Discussion about this post