BNP NEWS DESK। digital arrest पुलिस और मीडिया के तमाम प्रयास के बाद भी डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी के मामले रुक नहीं रहे हैं। इस बार साइबर ठगों ने हुकुलगंज स्थित चंद्रा रेजिडेंसी में अपने फ्लैट में अकेले रहने वालीं 67 वर्षीय नीना कौर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 32.40 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने नीना को भयभीत करने के लिए वाट्सएप पर गिरफ्तारी वारंट आदि भी भेजा था। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
15 अक्टूबर की दोपहर उनके मोबाइल फोन पर वाट्सएप काल आई
digital arrest नीना ने तहरीर में बताया कि 15 अक्टूबर की दोपहर उनके मोबाइल फोन पर वाट्सएप काल आई। फोन करने वाला पुलिस वर्दी में था। उसने खुद को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन का पुलिस अधिकारी सुनील कुमार बताया। कहा कि उनके नाम से अवैध पार्सल सिंगापुर कूरियर किया गया है। उसमें नशीला पदार्थ, फर्जी पासपोर्ट और एटीएम कार्ड है। कूरियर को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया है और जांच में उनका नाम आने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
उसने गिरफ्तारी वारंट भेजकर दो दिनों में मुंबई आने का आदेश दिया। इसके बाद सीबीआइ अधिकारी बताते हुए अनिल यादव नाम के व्यक्ति के पास काल ट्रांसफर कर दी। अनिल यादव ने चेतावनी दी कि इस मामले में किसी को बताया तो जान को खतरा हो सकता है। गिरफ्तार से बचने के लिए संपत्ति की जानकारी मांगी तो नीना ने फ्लैट, कार व एसबीआइ के खाते में 32 लाख 40 हजार रुपये होने की जानकारी दी।
अनिल यादव ने गिरफ्तारी रुकवाने के नाम पर खाते में रखा रुपया अपने बताए बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा। बुरी तरह भयभीत नीना बैंक गईं और बताए बैंक खाते में आरटीजीएस के जरिये 32 लाख 40 हजार रुपये भेज दिए। थोड़ी देर बाद मोबाइल फोन पर ट्रांजेक्शन फेल होने का मैसेज आया। साइबर ठगों ने नीना को फोन करके खूब डराया-धमकाया और रुपये भेजने के लिए दूसरा बैंक खाता बताया। नीना फिर बैंक गईं और रुपये ट्रांसफर कर दिए।
फोन करने वालों ने आश्वासन दिया था कि रुपये 24 घंटे में वापस आ जाएंगे, जो नहीं आए। इसके बाद नीना ने नागपुर में रहने वाले अपने बेटे को इसकी जानकारी दी। साइबर ठगों ने सबसे पहले रुपये यस बैंक के तिनसुकिया ब्रांच के खाते में ट्रांसफर कराया। पुलिस के अनुसार ये रुपये देश के 200 बैंक खातों में भेज दिए गए। नीना के पति का निधन हो चुका है और उनका दूसरा बेटा दुबई में रहता है। पैतृक संपत्ति से मिले रुपयों के अलावा बेटों ने मां के खाते में रुपये डाल रखे थे।
The Review
digital arrest
पुलिस और मीडिया के तमाम प्रयास के बाद भी डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी के मामले रुक नहीं रहे हैं। इस बार साइबर ठगों ने हुकुलगंज स्थित चंद्रा रेजिडेंसी में अपने फ्लैट में अकेले रहने वालीं 67 वर्षीय नीना कौर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 32.40 लाख रुपये ठग लिए।
Discussion about this post