BNP NEWS DESK। Cultural program in btic बंगाली टोला इंटर कॉलेज व प्राइमरी विभाग के संयुक्ततत्वधान में कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा के पर्व को एक साथ धूम धाम के साथ मनाया गया। प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक अशोक कांति चक्रवर्ती के द्वारा किया गया । मेजर विमल राव एवं उनके एनसीसी के छात्र सैनिकों ने झंडे को सलामी दिया।
कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के कुलगीत से हुई
Cultural program in btic बच्चो ने देशभक्ति गीत गाये 1 घण्टा चले इस प्रोग्राम में प्राइमरी विभाग व इंटर विभाग के बच्चो ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी । प्राथमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका सुश्मिता गोस्वामी ने बच्चो को गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी तथा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता भी बच्चो को सुनाया । विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र जायसवाल ने बच्चो को गणतंत्र दिवस के दिनकी विशेषता से अवगत कराया । कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के कुलगीत से हुई जिसे संगीत शिक्षक डॉ जितेंद्र मिश्र ने लिखा था व गायक छात्र थे सौरभ चक्रवर्ती, प्रियांशु दास, अनिक मिश्र ,आर्यन सिंह ,भावेश प्रामाणिक,अमन प्रजापति व नितेश चौधरी।
प्राथमिक विभाग के बच्चे सौरभ चौधरी,गौरव चौधरी,आकाश वर्मा ,आनंद चक्रवर्ती ,अभिजीत सरकार ने मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये चमन “गीत की प्रस्तुति दी।जिसे तैयार कराया था शिक्षिका सुरभि बादवा ने।
कक्षा 8 के निहाल यादव ने बिरहा से सबका मन मोह लिया। देशभक्ति से सराबोर गीतों को संगीत शिक्षक डॉ जितेंद्र मिश्र के निर्देशन में तैयार कराया गया था ।तबले पर संगत विद्यालय के भूतपूर्व व होनहार छात्र करण मिश्र ने दिया था ।कार्यक्रम का संचालन साहित्य परिषद के प्रधान मंत्री श्री रामफल प्रधान ने किया ।
प्रधानाचार्य ने सभी बच्चो व उपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
शिक्षक दिनेश तिवारी ने अपने दमदार भाषण से वहां उपस्थित सभी लोगो के अंदर जोश भर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ जय प्रकाश पांडेय ने सभी बच्चो व उपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, तथा मुख्य अतिथि के हाथों विद्यालय के दो शिक्षकों संगीत शिक्षक डॉ जितेंद्र मिश्र तथा कला शिक्षक पी एन सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी कराया।
11 बजे से पूजन का शुभ मुहर्त
11 बजे से पूजन का मुहर्त होने के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त ही रखा गया था । तत्पश्चात पूजन विधि प्रारंभ हुई ।पूजन की सारी व्यवस्था प्राथमिक विभाग की अध्यापिकाओं वरिष्ठ अध्यापिका रमा चक्रवर्ती, आराधना चक्रवर्ती , सुरभि बादवा ,अपर्णा बनर्जी, मंजू बसाक , अंतिका ,स्नेहा, निधि शिखा व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों सोमेन व कौशल के द्वारा किया गया था।
पूजन विधि को भलीभांति सम्पन्न कराने का कार्य विद्यालय के संयुक्त सचिव देवाशीष दास के करकमलों द्वारा किया गया।भोग प्रसाद की सम्पूर्ण दायित्व अध्यापिका सुचित्रा अधिकारी के जिम्मे था ,जिसको उन्होंने अपने कुशल निर्देशन में भली भांति सम्पन्न कराया। आज के सभी कार्यक्रमो को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने का सारा श्रेय उपप्रधानाचार्य शैलेन्द्र जायसवाल को जाता है ।
Discussion about this post