BNP NEWS DESK | convocation महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 31 दिसंबर को होने वाले convocation का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को हुआ। शिष्ट यात्रा निकाली गई। इसके पहले दोनों विश्वविद्यालय के समारोह स्थल का भूमि पूजन हुआ।
काशी विद्यापीठ के कुलसचिव हरीशचंद व संस्कृत विवि के कुलसचिव केशलाल के नेतृत्व में क्रमश: गांधी अध्ययन पीठ व मुख्य भवन में शिष्ट यात्रा सभागार में प्रवेश की। इसमें विश्वविद्यालय सभा, विद्या परिषद, कार्य परिषद के सदस्यों के अलावा विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष व सबसे पीछे विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी व संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी चल रहे थे।
convocation कुलपति व कुलसचिव मंचासीन हुए। इस दौरान दोनों विश्वविद्यालयों में वर्ष 2022 के स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी के छात्रों को प्रतीकात्मक डिग्री देने की घोषणा की गई। मुख्य समारोह की भांति पूर्वाभ्यास में मेधावियों को बारी-बारी मंच पर बुलाकर उपाधियां वितरित की गईं। अंत में शिष्ट यात्रा की वापसी का नेतृत्व कुलपति ने किया। विद्यापीठ में डा. राहुल गुप्ता व संस्कृत विवि में प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी ने संचालन किया। दोनों विश्वविद्यालयों में 31 दिसंबर को होने वाले दीक्षा समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।
प्रो टंकेश्वर कुमार होंगे मुख्य अतिथि
काशी विद्यापीठ में 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय (महेंद्रगढ़, हरियाणा) के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार होंगे वहीं संस्कृत विश्वविद्यालय में परिसर के ऐतिहासिक मुख्य भवन में दोपहर दो बजे से दीक्षा समारोह आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे होंगे।
जांची गई सुरक्षा व्यवस्था
समारोह से पहले परिसर में जिला प्रशासन सहित पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच पड़ताल की। विद्यापीठ में व संस्कृत विवि में देर रात तक समारोह स्थल को सजाने संवारने और अंतिम रूप देने का काम चलता रहा।
काशी विद्यापीठ : एक नजर मेडल पर
-76 कुल गोल्ड मेडल
-74 को शैक्षिक गोल्ड मेडल
-02 गोल्ड मेडल खेल में
स्नातक स्तर पर
17 मेधावियों को 19 मेडल (इसमें तीन छात्र, 14 छात्राएं )
स्नातकोत्तर स्तर पर
46 मेधावियों को 55 मेडल (13 छात्र, 33 छात्राएं)
02 उत्कृष्ट खिलाड़ी : किक बाक्सिंग में मुस्कान बिजलानी व तीरंदाजी में सौरभ मौर्या
-45 को पीएचडी की उपाधि
– 85692 को यूजी व पीजी की उपाधि (इसमें 55561 यूजी व 30131 पीजी)
01 डीलिट : हिंदी में डा. अर्चना पांडेय
संस्कृत विवि : एक नजर मेडल व उपाधियों पर
31 मेधावियों को 56 मेडल
1088 मध्यमा स्तर के पाठ्यक्रम
7955 शास्त्री
5088 आचार्य
519 शिक्षा शास्त्र, आयुर्वेद व अन्य पाठ्यक्रम
40 शोध
01 डीलिट
The Review
convocation
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 31 दिसंबर को होने वाले convocation का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को हुआ।
Discussion about this post