बीएनपी न्यूज डेस्क। Loan App आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी ऐप है जो सस्ता लोन देने का वादा करती है। बड़ी संख्या में लोग इनसे कर्ज लेते है। इनमें से कुछ ऐप सही होती है तो कुछ फेक भी। बीते कुछ दिनों से लूटने वाली ऐप की कई घटनाएं सामने आई है। बहुत से लोग इनका शिकार हो चुके है।
इंस्टेंट लोन का जमाना है। आज हर किसी को फटाफट लोन चाहिए। आए दिन हमारे पास फोन और ईमेल पर आसान और सस्ते पर्सनल लोन की जानकारियां आती रहती है। कई बार तो आपके बैंक की तरफ से ही ऐसे ई-मेल या SMS भेजे जाते हैं। पर्सनल लोन आपातकालीन स्थिति में तुरंत अतिरिक्त पैसा जुटाने का एक अच्छा विकल्प है।
Loan यानि कर्ज हम में से कोई नहीं लेना चाहता। क्योंकिे पुराने समय में कर्ज को कभी शुभ नहीं माना जाता था। इसके बाद समय बदला और लोगों ने माना कि जरूरत के समय हमें कर्ज ले लेना चाहिए। यही वजह है कि आज बाजार में बहुत सारे बैंक हैं जो आपको घर बैठे ऑनलाइन कर्ज देने का काम कर रहे हैं।
लेकिन इसी के साथ परेशानी ये है कि आज ऑनलाइन बाजार में बहुत से फर्जी Application और वेबसाइट भी आ चुकी हैं, जो कर्ज देने के नाम पर हमारे साथ धोखा करने का काम करती हैं। या यू कहें कि हमारी मजबूरी का वो फायदा उठाते हैं।
कौन से बैंक या फाइनेंशियल कंपनी से जुड़ी है ऐप
सबसे पहले यह ऐप डाउनलोड करने से पहले यह जांच करनी चाहिए कि यह कौन से बैंक से जुड़ी हुई है। इसके साथ नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी कौन सी है। गूगल पॉलिसी के मुताबिक किसी भी लोन ऐप के साथ अनिवार्य तौर पर कोई न कोई एनबीएफसी जरूर जुड़ा होना चाहिए। यदि ऐप से कोई बैंक नहीं जुड़ा हुआ है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।
ऐप की कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड
ऐप से लोन लेने से पहले यह पता करना चाहिए कि इसको कौन सी कंपनी चला रही है। किस कंपनी ने इसको तैयार किया है। इसके साथ ही कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड भी चेक कना चाहिए। कंपनी की वेबसाइट, कांटेक्ट डिटेल, ऑफिस के पते की जांच करनी चाहिए। इसका ऑफिस भारत में कहां पर है।
ऐप की रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ें
लोन ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू को जरूर पढ़ना चाहिए। ऐप स्टोर पर आपको इसके संबंध में सारी डिटेल मिल जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया है कि एंड्रायड यूजर पर चलने वाले अलग-अलग ऐप स्टोर पर करीब 600 अवैध लोन ऐप चल रहे हैं।
Discussion about this post